कानपुर : सेक्स रैकेट की सूचना पर पुलिस ने होटल में मारा छापा, आपत्तिजनक हालत में मिले युवक-युवती   
पुलिस को होटल से आपत्तिजनक सामान भी बरामद हुए हैं.


कानपुर : उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले के कलक्टरगंज थाना क्षेत्र में सेक्स रैकेट की सूचना पर पुलिस ने बुधवार को एक होटल में छापा मारा. होटल के कमरे में युवक-युवती को आपत्तिजनक हालत में मिलने पर उन्हें हिरासत में लेकर थाने ले आई. पुलिस को होटल से आपत्तिजनक सामान भी बरामद हुए हैं. इस सम्बंध में पुलिस होटल संचालक की संलिप्तता की जांच की जा रही है. 

कलक्टरगंज थाना इलाके में स्थित राधे मिलन होटल में बुधवार को सेक्स रैकेट की सूचना कलक्टरगंज क्षेत्राधिकारी गीतांजलि को मिली. सूचना के आधार पर होटल में महिला एसआई समेत पुलिस कर्मियों द्वारा छापेमारी की कार्रवाई की गई. 

बता दें कि इससे पूर्व छापा मारने पहुंची पुलिस को देख होटल संचालक ने विरोध किया. जिस पर पुलिस कर्मियों द्वारा होटल में वांछिनीय गतिवि​धियों का हवाला देते हुए सख्ती की गई. पुलिस की सख्ती देख होटल स्टाफ घबरा गया. पुलिस ने होटल के कमरे से आपत्तिजनक सामान बरामद करते हुए युवक-युवती को थाने लाकर पूछताछ की. 

मामले में सीओ कलक्टरगंज गीतांजलि ने बताया कि एक सूचना पर यह कार्रवाई की गई थी. इसमें होटल से एक युवक-युवती को पकड़ा गया है. होटल संचालक की भूमिका की जांच करते हुए विधिक कार्रवाई की जा रही है.


अधिक राज्य/उत्तर प्रदेश की खबरें

भाजपा का ‘सबका विकास, सबका साथ‘ का नारा बिना जातीय जनगणना के खोखला है : अखिलेश यादव

भाजपा का ‘सबका विकास, सबका साथ‘ का नारा बिना जातीय जनगणना के खोखला है : अखिलेश यादव..

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव कोलकाता में सम्पन्न राष्ट्रीय सम्मेलन के बाद ......