उत्तर प्रदेश के साथ ही राजधानी लखनऊ में भी कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है। जानकारी के मुताबिक एसीपी सिंह कोरोना संक्रमित हो गये हैं। वहीं आईपी सिंह की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। राजधानी लखनऊ में कोरोना संक्रमण के मामले सक्रिय होते जा रहे हैं. ऐसे में प्रतिदिन कोरोना वायरस नए नए रिकॉर्ड बना रहा है।
संक्रमित मरीजों का ग्राफ भी तेजी से बढ़ रहा है. पिछले 24 घंटे में राजधानी के विभिन्न अस्पतालों में कोरोना से 9 लोगों की जान गई है. इसके अलावा 940 लोग कोरोना की चपेट में आ गये हैं. इससे पहले गुरुवार को ये आंकड़ा 935 था.
बता दें कि बीते 24 घंटे में विभिन्न अस्पतालों में भर्ती 252 मरीजों ने कोरोना संक्रमण को हरा दिया और अपने घरों को जा चुके हैं. शुक्रवार को एक बार फिर इंदिरा नगर में कोरोना के सबसे अधिक 61 मामले सामने आये हैं, जबकि गोमती नगर में 58,आलमबाग में 35, रायबरेली रोड 32, महानगर 43, हजरतगंज 45, अलीगंज 23, तालकटोरा 51, चौक 48, हसनगंज में 29 और बाजार खाला में 20 पाजिटिव मरीज पाये गये