सड़क दुर्घटना में घायल हेड कांस्टेबल की इलाज के दौरान मौत 
प्रतीकात्मक फोटो 


हरदोई : उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के माधौगंज में डायल 112 पर तैनात घायल हेड कांस्टेबल की इलाज दौरान मौत हो गई है. कांस्टेबल करीब एक माह से अस्पताल में भर्ती था. थानाक्षेत्र के ग्राम रूदामऊ निवासी अमरपाल सिंह जनपद बाराबंकी में डायल 112 नम्बर पर हेडकॉन्सटेबल के पद पर तैनात थे. हेड कॉन्सटेबल एक माह पूर्व सड़क दुर्घटना में घायल हो गए थे. जिनका इलाज लखनऊ में इलाज चल रहा था. 

पत्नी गंगा सिंह ने बताया कि चोट के कारण वह चिकित्सीय अवकाश लेकर गांव आ गए थे. शनिवार के दिन अचानक तबियत खराब होने के कारण उन्हें सीएचसी में भर्ती कराया गया.जहां से डॉक्टर ने उन्हें ईसीजी कराने की सलाह दी. बिलग्राम स्थित अस्पताल में ईसीजी कराने ले गए वहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

बिलग्राम कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया. अमर शहीद राजा नरपति सिंह स्मारक संस्थान के पदाधिकारी राहुल सिंह रैकवार के बड़े भाई थे. मृतक के दो पुत्र भानु सिंह व आकाश सिंह हैं. निधन पर व्यापारी नेता नवल माहेश्वरी सहित संस्थान के लोगो ने दुःख जताया.


also read: कोरोना के रिकॉर्ड मामले, 24 घंटे में 89 हजार से अधिक नए केस, 714 की गई जान 

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)

अधिक राज्य/उत्तर प्रदेश की खबरें

आयुष्मान भवः कार्यक्रम के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जहांगीराबाद में स्वास्थ्य मेले का कार्यक्रम किया गया

आयुष्मान भवः कार्यक्रम के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जहांगीराबाद में स्वास्थ्य मेले का कार्यक्रम किया गया..

आयुष्मान भवः कार्यक्रम के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जहांगीराबाद में स्वास्थ्य मेले का कार्यक्रम किया गया जिसका ......

एक ही जिले में तीन साल से जमे पुलिसकर्मियों का होगा तबादला, लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस महानिदेशक ने दिए निर्देश

एक ही जिले में तीन साल से जमे पुलिसकर्मियों का होगा तबादला, लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस महानिदेशक ने दिए निर्देश..

लोकसभा चुनाव-2024 को देखते हुए एक ही जिले में तीन साल या उससे अधिक का समय बिता ......