पूर्व मंत्री और समाजवादी चिंतक भगवती सिंह का निधन, अखिलेश ने जताया दुःख टैग:#UttarPradesh, #SamajwadiParty, #FormerMinisterBhagwatiSinghDied, #MulayamSinghYadav, #AkhileshYadav, #SocialistThinker, #BhagwatiSingh, #AkhileshYadavsadभगवती सिंह के निधन की खबर फैलते सपाईयों में ही शोक की लहर दौड़ पड़ी.लखनऊ : समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री भगवती सिंह (89) का रविवार (आज) सुबह निधन हो गया है. भगवती समाजवादी विचारधारा के थे और उनकी गिनती समाजवादी चिंतक के रूप में होती थी. वह पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं और नेता जी के काफी करीबी में एक माने जाते थे.बता दें भगवती सिंह के निधन की खबर फैलते सपाईयों में ही शोक की लहर दौड़ पड़ी. सपा अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है.आखिरी दर्शन के लिए घर पर रखा गया पार्थिव शरीरबताया जा रहा है कि भगवती सिंह शनिवार को बक्शी का तालाब के एक डिग्री कॉलेज गए थे. जहां वह रात्रि विश्राम कर रहे थे लेकिन शनिवार सुबह उनका निधन हो गया. उनके निधन की खबर मिलने परिजन वहां पहुंचे और शव को साथ में लेकर घर ले गए। यहां उनके पार्थिव शरीर को आखिरी दर्शन के लिए रखा गया है.मौत से पहले लिया था देह दान का संकल्पजानकारी के मुताबिक भगवती सिंह ने अपनी मौत के बाद शरीर को देह दान का संकल्प लिया था. उन्होंने अपने जीवन काल में ही शरीर का मेडिकल कॉलेज को दान कर दिया था. अब से कुछ देर बाद केजीएमयू की टीम उनके आवास पर पहुंचेगी और देहदान की प्रक्रिया को पूरी करने के बाद शव को अपने साथ ले जाएगी।अखिलेश ने किया शोक व्यक्तपूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने समाजवादी चिंतक भगवती सिंह के निधन पर शोक व्यक्त किया है. अखियलश ने ट्वीट करते हुए लिखा- शोकाकुल परिजनों के प्रति संवेदना! ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति और शोक संतप्त परिजनों को इस दुख की घड़ी में संबल प्रदान करे. भावभीनी श्रद्धांजलि!समाजवादी पार्टी के संस्थापक सदस्य , पूर्व सांसद एवं पूर्व मंत्री श्री भगवती सिंह जी का लखनऊ में निधन, अत्यंत दुखद! शोकाकुल परिजनों के प्रति संवेदना!ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति एवं शोक संतप्त परिजनों को इस दुख की घड़ी में संबल प्रदान करे।भावभीनी श्रद्धांजलि! pic.twitter.com/EY5uRg0W98— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) April 4, 2021 also read: छत्तीसगढ़: नक्सली हमले में 22 जवान हुए शहीद, सर्चिंग से वापसी के दौरान हुई मुठभेड़also read: देश में कोरोना वायरस के मामले को देखते हुए PM की हाई लेवल मीटिंग!(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)
सहोदय का कन्वर्ज 2023 छात्र कार्निवल और युवा कौशल उत्सव का आयोजन 30 नवंबर से..आज हलवासिया कोर्ट में आयोजित एक प्रेस वार्ता में सहोदय के चेयरमैन जावेद आलम खान ने बताया ......
उप्र : विधानसभा शीतकालीन सत्र के दूसरे सपा विधायकों का प्रदर्शन ..विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन समाजवादी पार्टी (सपा) के विधायकों ने प्रदर्शन दिया। चौधरी चरण ......
आईआईए का एमएसएमई उद्यमी महासम्मेलन 2023 30 नवम्बर को..आई0आई0ए0 एवं उत्तर प्रदेश सरकार के संयुक्त तत्वाधान में दिनांक 30 नवम्बर 2023 को एम०एस०एम०ई० उद्यमी महासम्मेलन ......