पद्म पुरस्कार के लिए चयनित विभूतियों को सीएम योगी ने बधाई, बोले-युवाओं को मिलेगी प्रेरणा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ


लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पद्म पुरस्कार के लिए चयनित विभूतियों को हार्दिक बधाई दी है. उन्होंने कहा है कि विभिन्न क्षेत्रों में पद्म पुरस्कारों से सम्मानित विभूतियों ने समाज और देश हित को सर्वोपरि रखते हुए अपने-अपने क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य किए हैं, जिनका लाभ समाज व देश को मिला है.

बता दें कि उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्व. कल्याण सिंह (पब्लिक अफेयर्स) तथा उत्तर प्रदेश के ही स्व. राधेश्याम खेमका (साहित्य एवं शिक्षा) को मरणोपरान्त ‘पद्म विभूषण’ से सम्मानित किया गया है. मुख्यमंत्री ने स्व. कल्याण सिंह तथा स्व. राधेश्याम खेमका के प्रति अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए इनके परिजनों को शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने कहा कि जिन महानुभावों को मरणोपरान्त पद्म पुरस्कार से सम्मानित किया गया है, उनके देश, प्रदेश व समाज के प्रति योगदान को सदैव याद रखा जाएगा.

इसके अलावा, उत्तर प्रदेश के राशिद खान (कला) तथा वशिष्ठ त्रिपाठी (साहित्य एवं शिक्षा) को ‘पद्म भूषण’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. साथ ही, उत्तर प्रदेश से ही कमलिनी अस्थाना एवं नलिनी अस्थाना (कला) को संयुक्त रूप से, शिवनाथ मिश्रा (कला), शीशराम (कला), सेठ पाल सिंह (अन्य-कृषि), विद्या विन्दु सिंह (साहित्य एवं शिक्षा), शिवानन्द (अन्य-योग), अजय कुमार सोनकर (विज्ञान एवं इंजीनियरिंग), अजिता श्रीवास्तव (कला) तथा डॉ कमलाकर त्रिपाठी (मेडिसिन) को ‘पद्मश्री’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया है.


(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)

अधिक राज्य/उत्तर प्रदेश की खबरें