महंगाई की मार, कमर्शियल LPG गैस सिलेंडर 250 रुपये हुआ महंगा, इन राज्यों में बढ़े इतनी कीमत
सांकेतिक तस्वीर


नई दिल्ली : देश में महंगाई आए दिन बढ़ती ही जा रही है. आज एक बार फिर आम आदमी को महंगाई की गहरी चोट मिली है, जिसके बाद 19 किलो के कमर्शियल रसोई गैस एलपीजी कीमत में बढ़ोत्तरी की गई है. 19 किलो वाले कमर्शियल रसोई गैस एलपीजी की कीमत में 250 रुपये प्रति सिलेंडर बढ़ाए गए हैं. 250 रुपये बढ़ने के साथ ही कमर्शियल रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 2253 रुपये प्रति सिलेंडर हो गई है. हालांकि घरेलू गैस सिलेंडर के दाम स्थिर हैं.

इन महानगरों में बढ़े इतने दाम
दामों में वृद्धि के साथ ही राष्ट्रीय राजधानी में 19 किलो सिलेंडर की कीमत 2,253 रुपये प्रति यूनिट हो गई है. वहीं कोलकाता में एक सिलेंडर की कीमत 2,351 रुपये , मुंबई 2,205 रुपये और चेन्नई में इसकी कीमत 2,406 रुपये हो गई है.

बता दें कि 22 मार्च को सबसे घरेलू रसोई गैस एलपीजी की कीमतों में 50 रूपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोत्तरी की गई थी. जिसके बाद राजधानी दिल्ली में 14.2 किलोग्राम के एलपीजी सिलेंडर की कीमत 949.50 रुपये है. जबकि कुछ जगहों पर एक सिलेंडर की कीमत 1,000 रुपये तक है.


(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)

अधिक राज्य/उत्तर प्रदेश की खबरें