यूपी MLC चुनाव : सपा से जीत गई लेकिन इन दो सीटों पर राजा भैया-बृजेश सिंह से हार गई बीजेपी
बाहुबली रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया और बृजेश सिंह


लखनऊ : उत्तर प्रदेश एमएलसी चुनाव के नतीजे मंगलवार को आ चुके हैं और बीजेपी 27 सीटों में से 24 सीटों पर जीत दर्ज की है. वहीं, समाजवादी पार्टी का खाता तक नहीं खुला है. सूबे में बीजेपी ने प्रमुख विपक्षी दल समाजवादी पार्टी को भले ही चुनाव में करारी शिकस्त दी है लेकिन प्रदेश के दो ऐसी सीटें हैं जहां बाहुबलियों ने बीजेपी को भी पानी पीला दिया है.


दरअसल, प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी सीट से बाहुबली बृजेश सिंह की पत्नी अन्नपूर्ण सिंह ने बीजेपी प्रत्याशी सुदामा पटेल को हरा दिया है. अन्नपूर्ण को चुनाव में कुल 4234, जबकि सुदामा पटेल को महज 170 वोट ही मिले.


इसी तरह प्रतापगढ़ सीट पर बाहुबली नेता और जनसत्ता दल के मुखिया रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया की पार्टी के अक्षय प्रताप सिंह ने बीजेपी के हरी प्रताप को हराकर अपना दबदबा बनाए रखने में कायम रहे.

इसके अलावा, आजमगढ़ सीट पर भी बीजेपी को हाथ धोना पड़ा है. यहां से निर्दलीय उम्मीदवार विक्रांत सिंह ने बीजेपी के उम्मीदवार अरुण कांत यादव को हराया है.


(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)

अधिक राज्य/उत्तर प्रदेश की खबरें