यूपी : एक दर्जन से अधिक IAS अफसरों का तबादला, कई वेटिंग लिस्ट में
सांकेतिक तस्वीर


लखनऊ : उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने गुरुवार देर रात बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए कई जिलों के एक दर्जन से अधिक आईएएस अफसरों का तबादला कर दिया है. वहीं कुछ अफसरों को प्रतीक्षारत सूची में डाला है. गौरतलब है दूसरी बार सत्ता में आने के योगी सरकार युद्धस्तर कई बड़े फैसले लेते हुए कार्रवाई कर रही है.

बता दें कि राज्य शासन ने जिन अफसरों को प्रतीक्षारत सूची में डाला है उनमें रायबरेली जनपद के जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव और के बालाजी का नाम शामिल है. दरअसल, कुछ समय पहले सीएम योगी से वैभव श्रीवास्तव की शिकायत भी की गई थी. इसलिए माना जा रहा है वैभव को नई तैनाती नहीं दी गई है.

इन्हें अफसरों को मिली नई तैनाती

दीपक मीना : जिलाधिकारी मेरठ
नेहा जैन : जिलाधिकारी कानपुर देहात
जितेंद्र प्रताप सिंह : जिलाधिकारी देवरिया
संजीव रंजन : जिलाधिकारी सिद्धार्थनगर
माला श्रीवास्तव : जिलाधिकारी रायबरेली

इसके अलावा बलकार सिंह को जल निगम  का एमडी बनाया गया है. वहीं अनुराग यादव सचिव कृषि और मेरठ नगर आयुक्त मनीष बंसल को संभल का जिलाधिकारी बनाया गया है. इससे पहले राज्य सरकार ने गुरुवार देर रात 14 आईपीएस अफसरों के तबादले करते हुए उन्हें नई तैनाती दी.


(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)

अधिक राज्य/उत्तर प्रदेश की खबरें