यूपी : योगी सरकार की बड़ी पहल, होमगार्ड के 20% पदों पर होगी महिलाओं की भर्ती, जल्द शुरू होगी प्रतिक्रिया
सीएम योगी आदित्यनाथ


लखनऊ : उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. उन्होंने कहा कि यूपी होमगार्ड के 20 प्रतिशत पदों पर महिलाओं की नियुक्ति की जाएगी. इसके लिए होमगार्ड्स विभाग प्रस्ताव तैयार कर रहा है. इसके अलावा विभाग के अधिकारियों को 100 दिनों में भर्ती प्रक्रिया के लिए शासन को प्रस्ताव भेजने के लिए कहा गया है.

सरकार का मानना की प्रदेश में शांति व्यवस्था बनाए रखने और आंतरिक सुरक्षा में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले होमगार्ड विभाग में इन भर्तियों से महिलाओं के प्रति अपराधों में कमी आएगी और प्रदेश में सुरक्षा का माहौल भी बनेगा. सरकार ने होमगार्ड के रिक्त पदों को चरणवार तरीके से भरने के लिए दिशा-निर्देश दिए हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उत्तर प्रदेश होमगार्ड्स संगठन के लिए भारत सरकार ने वर्तमान में 1,18,348 होमगार्ड स्वयंसेवकों की स्वीकृति दी है. जिनमें 785 ग्रामीण, 366 नगरीय कंपनियों सहित कुल 1151 कंपनियों की संरचना की गई है, जिसमें 25 महिला एवं 60 स्वतंत्र महिला प्लाटून शामिल हैं.


(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)

अधिक राज्य/उत्तर प्रदेश की खबरें