उन्नाव : आधा दर्जन थाना प्रभारी इधर-उधर, तीन थाना प्रभारियों को हटाया
सांकेतिक तस्वीर


उन्नाव :  कप्तान ने कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने को लेकर महिला थानाध्यक्ष व दो थाना प्रभारियों को हटा दिया है। इसके अलावा पुलिस अधीक्षक ने आधा दर्जन थाना प्रभारियों का भी इधर उधर स्थानांतरण कर दिया है। जिसको लेकर पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया।


जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक दिनेश त्रिपाठी ने कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने को लेकर देर रात तीन थाना प्रभारियों को थाना प्रभारी के पद से हटाते हुए आधा दर्जन थाना प्रभारी व एक थानाध्यक्ष को भी इधर-उधर स्थानांतरित किया है। पुलिस अधीक्षक ने जिन थाना प्रभारियों को हटाया है। उसमें महिला थानाध्यक्ष प्रेमा देवी यादव, अचलगंज थाना प्रभारी संदीप कुमार शुक्ला, अजगैन थाना प्रभारी पवन कुमार सोनकर शामिल हैं। 

पुलिस अधीक्षक ने अचलगंज थाना प्रभारी संदीप कुमार शुक्ला को प्रभारी मॉनिटरिंग सेल व एंटी भू माफिया सेल, अजगैन कोतवाली प्रभारी पवन कुमार सोनकर को प्रभारी विशेष जांच प्रकोष्ठ तथा महिला थानाध्यक्ष उप निरीक्षक प्रेमा देवी को प्रभारी महिला थाना रिपोर्टिंग चौकी थाना बीघापुर में तैनाती की है। 

एसपी ने निरीक्षक अरविंद कुमार पांडेय को पुलिस लाइन से प्रभारी निरीक्षक थाना अचलगंज, निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा को प्रभारी निरीक्षक थाना बीघापुर से प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हसनगंज, निरीक्षक जंग बहादुर सिंह को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली गंगा घाट से प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अजगैन, निरीक्षक राजकुमार को प्रभारी निरीक्षक थाना माखी से प्रभारी निरीक्षक थाना असोहा, उपनिरीक्षक राम आसरे चौधरी को थानाध्यक्ष असोहा से थानाध्यक्ष थाना माखी व महिला उपनिरीक्षक पुष्पा देवी को वन स्टॉप सेंटर 181 महिला हेल्पलाइन, महिला अपराध निगरानी सुरक्षा सेल से थानाध्यक्ष थाना महिला तथा उप निरीक्षक अर्चना को प्रभारी महिला थाना रिपोर्टिंग चौकी थाना बीघापुर से वन स्टॉप सेंटर 181 महिला हेल्पलाइन एवं महिला अपराध निगरानी सुरक्षा सेल में स्थानांतरित किया है।

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)

अधिक राज्य/उत्तर प्रदेश की खबरें