मुकुल गोयल के बाद उप्र पुलिस महानिदेशक के लिए ये 5 नामों की चर्चा तेज
बुधवार देर शाम शासन ने मुकुल गोयल को डीजीपी पद मुक्त कर दिया है.


लखनऊ : उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने विभागीय कार्यों में रुचि न लेने के चलते मुकुल गोयल को पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) के पद से हटा दिया है. उन्हें अब डीजी नागरिक सुरक्षा के पद पर भेजा गया है. मुकुल गोयल के हटने के बाद नए डीजीपी के लिए कई सीनियर आईपीएस अफसरों की चर्चा चल रही है.

गौरतलब है कि बुधवार देर शाम शासन ने मुकुल गोयल को डीजीपी पद मुक्त कर दिया है. जिसके बाद विभाग में अब नये डीजीपी की तलाश तेज हो चुकी है. कई नाम है जो अभी सामने आए हैं, लेकिन इसमें किसे डीजीपी की कुर्सी संभालने का मौका मिलेगा इस बारे में अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है. फिलहाल के लिए अपर पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) प्रशांत कुमार कार्यवाहक डीजीपी का कार्यभार संभालेंगे.

विभाग में नए डीजीपी के लिए जिन नामों की चर्चा जोरों पर है उनमे डीजी इंटेलिजेंस डीएस चौहान, आरके विश्वकर्मा, जीएल मीणा, विश्वजीत महापात्रा, आनंद कुमार और आरपी सिंह का नाम सामने आया है. विभागीय सूत्रों की मानें तो केंद्र प्रतिनियुक्ति में तैनात आईपीएस को भी उत्तर प्रदेश का नया पुलिस महानिदेशक बनाया जा सकता है. 

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)

अधिक राज्य/उत्तर प्रदेश की खबरें