यूपी : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर 75 हजार स्थानों पर साढ़े तीन करोड़ लोग करेंगे योगा 
आयुष मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु


लखनऊ : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर 21 जून (मंगलवार) को उत्तर प्रदेश में 75 हजार स्थानों पर साढ़े तीन करोड़ लोग योग करेंगे. आयुष मंत्री दयाशंकर मिश्र 'दयालु' ने कहा कि इस बार प्रदेश की 58 हजार ग्राम पंचायतों और 14 हजार नगरीय वार्डों में भी योग कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इसके अलावा प्रदेश की पवित्र नदियों और सरोवरों के साथ ही ऐतिहासिक, पौराणिक एवं धार्मिक स्थलों और स्कूल-कॉलेजों में भी योग कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.

आयुष मंत्री दयाशंकर मिश्र ने बताया कि काशी के 75 घाटों पर योग दिवस के कार्यक्रम आयोजित होंगे. अयोध्या में राम की पैड़ी पर योग दिवस का बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. लखनऊ स्थित राजभवन में मुख्य कार्यक्रम होगा. यहां पर राज्यपाल, मुख्यमंत्री और आयुष मंत्री योग करेंगे. इसके अलावा रेजीडेंसी में भी योग दिवस पर कार्यक्रम होगा.

मंत्री ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय योग सप्ताह के तहत अब तक प्रतिदिन डेढ़ करोड़ लोग योग से जुड़े हैं. साथ ही मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर दो करोड़ लोगों को और योग से जोड़ा जाएगा. यानी योग दिवस पर प्रदेश में कुल साढ़े तीन करोड़ लोग योग करेंगे. 

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)

अधिक राज्य/उत्तर प्रदेश की खबरें