coronavirus update : कोरोना के मामलों जबरदस्त बढ़ोतरी, 24 घंटे में  सामने आए 18,930 केस
file photo


नई दिल्ली : देश में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार उतार चढ़ाव जारी है. जिसके बाद देशभर में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 18,930 केस सामने आए हैं, जबकि इस दौरान 35 लोगों की मौत हो गई. बुधवार के आए संक्रमित मरीजों के मुकाबले गुरुवार को करीब ढाई हज़ार से ज्यादा केस मिले हैं.  भारत में एक्टिव केस की संख्या अब 1,19,457 हो गई है. जबकि डेली पॉजिटिविटी रेट अब 4.32% पर पहुंच गई है.

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस फिर से तेजी से पांव पसार रहा है.बुधवार को यहां एक दिन में 3142 संक्रमित मरीज मिले थे. मुंबई में 695 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. अब राज्य में एक्टिव केस की संख्या 19981 पर पहुंच गई है. ठाणे जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 358 नए मामले सामने आने के बाद यहां संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7,30,427 हो गई.

तमिलनाडु का हाल
स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को कहा कि तमिलनाडु में कोरोना के 2,743 नए मामले दर्ज किए. मेडिकल बुलेटिन में कहा गया है कि पिछले 24 घंटों में 1,791 लोग कोरोना से ठीक हुए. राजधानी चेन्नई में 1,062 नए केस सामने आए.

दिल्ली में 600 केस
दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 600 नए मामले सामने आये और महामारी से एक और व्यक्ति की मौत हो गई जबकि संक्रमण दर कम होकर 3.27 प्रतिशत रही. दिल्ली में संक्रमण के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 19,38,648 हो गई है और मृतकों की संख्या 26,276 पहुंच गई है. 

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)

अधिक राज्य/उत्तर प्रदेश की खबरें