coronavirus in india : 2 दिन बाद आज एक बार कोरोना के नए मामलों जबरदस्त उछाल, 24 घंटे में  18,313 नए केस
File Photo


नई दिल्ली : कोरोना वायरस के नए मामलों में लगातार दो दिन की गिरावट के बाद बुधवार को एक  बार फिर जबरदस्त बढ़ोत्तरी देखने को मिली है. आज आए नए मामलों में 23 फीसदी तक बढ़ गए हैं. इससे पहले दो दिनों तक नए मामलों में 26.8 फीसदी तक कमी आई थी. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा अपडेट के मुताबिक पिछले 24 घंटे में देशभर में कोविड-19 के 18,313 नए केस दर्ज किए गए हैं, वहीं इस दौरान 57 संक्रमित मरीजों की मौत हुई है.

कोरोना से 5,26,167 लोगों की हो चुकी है मौत
कोरोना संक्रमण से भारत में ताजा मौतों के बाद कुल मृतकों की संख्या 5 लाख 26 हजार 167 हो गई है, जबकि इस बीमारी से संक्रमितों का कुल आंकड़ा 4 करोड़ 39 लाख 38 हजार 564 हो गई है. वहीं 4 करोड़ 32 लाख 67 हजार 571 लोगों ने इस वायरस को मात दी है.

नए मामलों में 23 प्रतिशत उछाल
देश में कोरोना वायरस के नए मामलों में 23 फीसदी का उछाल आया है. 2 पहले नए मामलों में 26.8 प्रतिशत की गिरावट आई थी. मंगलवार को देशभर में कोविड-19 के 14,830 नए मामले सामने आए थे. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देशभर में 16,866 लोग वायरस से संक्रमित हुए थे, जबकि रविवार को 20,279 नए मामले सामने आए थे.

अब तक दी जा चुकी है 202 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन डोज
कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में देशभर में अब तक कोरोना वैक्सीन की 202 करोड़ 79 लाख 61 हजार 722 डोज दी जा चुकी है. इसमें से 27 लाख 37 हजार 235 डोज पिछले 24 घंटे में दी गई है.


(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)

अधिक राज्य/उत्तर प्रदेश की खबरें