सपा नेता आजम खान अस्पताल में भर्ती, सांस लेने में तकलीफ के बाद ICU में शिफ्ट
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान


लखनऊ : समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और विधायक आजम खान की तबीयत एक बार फिर खराब हो गई. उन्हें लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के मुताबिक बुधवार को सांस लेने की तकलीफ के बाद देर रात उन्हें मेदांता में भर्ती कराया गया. 

मेदांता के डायरेक्टर ने गुरुवार को प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि बुधवार देर रात को सपा नेता आजम खान (74) को फेफड़ों के न्युमोनिआ और सांस लेने में तकलीफ के बाद मेदांता अस्पताल लखनऊ के ICU में इलाज के लिए भर्ती कराया गया.

गुरुवार 4 अगस्त को  जून की आवश्यक जांच के बाद उनको क्रिटिकल केयर टीम की निगरानी में रखा गया है. उनकी तबीयत अभी स्थिर एवं नियंत्रण में है. मेदांता लखनऊ की क्रिटिकल केयर टीम के प्रमुख डॉ दिलीप दुबे और उनकी टीम उनके बेहतर इलाज के लिए निरंतर प्रत्यनशील है.

बता दें कि 20 मई 2022 को सीतापुर जेल में 27 महीने बिताने के बाद आजम खान को जमानत मिल गई थी. इन्ही 27 महीनों में आजम की दो बार तबीयत खराब हुई थी. इस दौरान भी उन्हें मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पिछले साल मई में आजम खान कोरोना संक्रमित भी हो गए थे.


(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)

अधिक राज्य/उत्तर प्रदेश की खबरें