'हर घर तिरंगा' का समर्थन अभियान का मायावती ने भी किया समर्थन
मायावती


लखनऊ : आजादी का अमृत महोत्सव केंद्र सरकार की ओर से हर घर तिरंगा अभियान की शुरुआत की गई है. हर घर तिरंगा अभियान की सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी समर्थन किया है, जिसके बाद बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती भी केंद्र सरकार के इस अभियान का समर्थन किया है.

बसपा सुप्रिमो मायावती ने अपने अधिकारिक ट्वीटर हैंडल पर ट्वीट करते हुए कहा कि भारतीय तिरंगा झण्डा सभी को देश की आन व शान की याद दिलाता है. हर मेहनतकश भारतीय अपनी रोजी-रोटी की अनिवार्यता के कारण चाहे वो उसका प्रदर्शन नहीं कर पाता हो, परन्तु वह राष्ट्रीय झण्डे का हमेशा दिल से जरूर सम्मान करता है और अब जब पूरा देश अंग्रेजों की गुलामी से आजादी के 75वर्ष मना रहा है तो इस ख़ास मौके पर सभी देशवासियों को अपने घरों में तिरंगा झण्डा लगाकर उन्हें अपनी खुशी का प्रदर्शन जरूर करना चाहिए, यह बसपा की सभी से अपील है.

उल्लेखनीय है कि 75 साल पहले 15 अगस्त 1947 को देश को अंग्रेजी हुकमत से मुक्ति मिली थी. देश अपनी आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है. आजादी के महापर्व के सम्मान में केंद्र सरकार की ओर से हर घर तिरंगा अभियान की शुरुआत की गई है.


(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)

अधिक राज्य/उत्तर प्रदेश की खबरें