यूपी : चोरों ने पार की सारी हदें,  न पैसा और ना ही सोना-चांदी इस बार पार की ₹17 लाख की चॉकलेट
Demo Pic


लखनऊ : राजधानी लखनऊ में चोरी की अजीबो-गरीब घटना सामने है. यहां चोरों ने कोई रुपया या गहना नहीं बल्कि चॉकलेट चोरी की घटना को अंजाम दिया है. दरअसल चॉकलेट कोई एक दो लाख की नहीं बल्कि 17 लाख की चॉकलेट पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया है. 

मामला चिनहट के देवराजी विहार इलाके का है. जहां चोरों ने कैडबरी कंपनी के गोदाम से 17 लाख रुपए की चॉकलेट की चोरी कर ली है. इतना ही नहीं, पहचान उजागर न हो इसके लिए चोर सीसीटीवी और डीवीआर भी अपने साथ लेकर चलते बने.

घटना 15 अगस्त की रात की बताई जा रही है. फिलहाल पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है और पुलिस चोरों को पकड़ने और 17 लाख रुपए की चॉकलेट का पता लगाने में जुट चुकी है.

इस बीच कैडबरी के डिस्ट्रीब्यूटर राजेंद्र सिंह सिद्धू ने कहा कि हमने चिनहट थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. उन्होंने लोगों से भी अपील की है कि अगर किसी के पास कोई इनपुट है, तो कृपया हमारा मार्गदर्शन करें. एफआईआर के मुताबिक, ओमेक्स सिटी के रहने वाले व्यापारी राजेन्द्र सिंह सिद्धू कैडबरी के डीलर हैं और पिछले दो महीने से किराए के मकान में रहते हैं.


(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)

अधिक राज्य/उत्तर प्रदेश की खबरें