सिद्धार्थनगर समाचार : अपने संस्कारों को कभी ना भूले - सांसद जगदंबिका
सांसद जगदंबिका पाल


सिद्धार्थनगरl डुमरियागंज तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत चौखड़ा में चल रहे रामलीला कार्यक्रम में गत रात्रि को सांसद जगदंबिका पाल ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सबसे पुराना धर्म सनातन धर्म है लोगों को कभी भी अपना धार्मिक संस्कार नहीं छोड़ना चाहिए उन्होंने कहा कि लोगों को मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के आदर्शों पर चलकर जीवन को धन्य बनाना चाहिए भगवान राम की लीला देखने के बाद पता चलता है कि माता-पिता भाई भाई पति पत्नी का आपसी रिश्ता कितना पवित्र होता है उन्होंने भगवान श्री राम के राज्याभिषेक में आरती भी उतारीl मंचन को देखने के लिए दर्शकों की भारी भीड़ ब उमड़ पड़ीl

रामलीला में कलाकारों ने श्रीराम के राजतिलक का किया मंचन
सिद्धार्थनगर l जिले के डुमरियागंज तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत चौखड़ा में चल रहे रामलीला कार्यक्रम में गत रात्रि भगवान श्री राम के राजतिलक के साथ रामलीला कार्यक्रम संपन्न हो गया गत रात्रि दिखाया गया कि रामायण पाताल लोक से अहिरावण को बुलाता है अहिरावण विभीषण का रूप रखकर आता है और राम लक्ष्मण को पाताल लेकर चला जाता है वानर दल के लोग परेशान हो जाते हैं हनुमान जी पाताल लोक जाते हैं जहां वे अहिरावण को मार डालते हैं तथा राम और लक्ष्मण जी को रामा दल में लेकर आते है लंका में सभी राक्षसों का वध हो जाता है तो रावण स्वयं युद्ध में आता है राम रावण के बीच भयंकर युद्ध होता है लेकिन रावण नहीं मरता है तब विभीषण जी बताते हैं कि कि प्रभु रावण की नाभि में अमृत है जब तक वह नहीं खत्म होगा तब तक रावण नहीं मरेगा रामचंद्र जी रावण की नाभि में बाण मारते हैं जिसे अमृत सूख जाता है और रामचंद जी के हाथों रावण मारा जाता है रावण के मरते ही देवताओं द्वारा फूल की वर्षा की जाती है रावण के मरने के बाद श्री रामचंद्र जी लक्ष्मण जी तथा सीता जी हनुमान जी, सुग्रीव जामवंत तथा विभीषण के साथ अयोध्या के तरफ प्रस्थान करते हैं सभी लोग चित्रकूट में रुक जाते हैं वहां से रामचंद जी हनुमान जी को अयोध्या भरत जी के पास भेजते हैं हनुमान जी भरत जी को भगवान राम के आने की कहानी बताते हैं भरत जी खुश हो जाते हैं तथा पूरे अयोध्या को सजाया जाता है रामचंद्र जी लक्ष्मण सीता और एवं वानर दल के साथ अयोध्या पहुंचते हैं जहां अयोध्यावासी उनकी अगवानी करते हैं पूरे अयोध्या में दीपावली का पर्व मनाया जाता है गुरु वशिष्ट के आदेशानुसार राम और सीता का राज सिंहासन पर बैठा कर राज्याभिषेक किया जाता है रामलीला मंचन के बाद सत्यवादी महाराजा हरिश्चंद्र ड्रामा भी खेला गया इस अवसर पर सांसद जगदंबिका पाल, रमेश पांडे, प्रतीक सिंह, श्यामसुंदर अग्रहरी, सोनू सिंह, अरुण कुमार सिंह, शत्रुघ्न सोनी, अर्जुन विश्वकर्मा, भारत यादव ,मंगल हलवाई, प्रेम रावत ,परमेश्वर गुप्ता ,जयशंकर मिश्रा ,बजरंग मिश्रा, बजरंगी कौशल ओमप्रकाश विश्वकर्मा, अनुराग सोनी, कुलदीप पांडे, छोटे पांडे, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मंटू गुप्ता, राकेश गौड़, अमन गौर, अर्जुन अर्कवंशी, गोपाल अर्कवंशी, प्रमोद कुमार, धीरू, रवि कुमार मोदनवाल, पप्पू मोदनवाल,,पप्पू सिंह, संजय सिंह, शिव मुकुंद सिंह, बसंत कौशल, रामदेव मौर्य ,कौशल रावत ,सत्य प्रकाश यादव सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे रामलीला का सफल संचालन ठाकुर प्रसाद मिश्रा ने कियाl

आज निकलेगी शहीद  यात्रा, पूरे जिले में होगा यात्रा का जोरदार स्वागत
सिद्धार्थनगरl जिले के डुमरियागंज के अमरगढ़ शहीद स्थल पर 26, 27 और 28 नवंबर को तीन दिवसीय अमरगढ़ आयोजित होगा अमरगढ़ महोत्सव का आयोजन अमरगढ़ शहीद स्थल पर किया गया है। जिसको लेकर कल यानी 21 व 22 नवंबर को पूरे जिले में शहीद सम्मान यात्रा निकाली जाएगी। जिसका जगह-जगह भव्य स्वागत किया जाएगा। रविवार की देर शाम को शहीद सम्मान यात्रा की तैयारी को लेकर कार्यक्रम आयोजक पूर्व विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि सिद्धार्थनगर सहित पूर्वांचल के सबसे बड़े गौरव अमरगढ़ शहीद स्थल के शहीदों को श्रद्धांजलि देने के क्रम में निकाली जाने वाली शहीद सम्मान यात्रा की कार्ययोजना व तैयारी विभिन्न चौराहों के क्रांति स्थल को नमन करने को लेकर पूर्व में निरीक्षण किया जा चुका है। अमरगढ़ शहीद सम्मान यात्रा कल 21 व 22 नवंबर को डुमरियागंज स्थित रोडवेज से शहीद सम्मान यात्रा मंदिर चौराहा, बैदौला चौराहा, सोनाहटी, बढ़नी, मोतीगंज, औसानकुईयां, अजगरा, भग्गोभार, खोरिया रघुवीर सिंह, सेहरी, पथरा, सिसई( टेढ़िया), पाला, मिठवल,, परसिया(बहेरवा), बैदौली कला, प्रतापपुर, बांसी  होते हुए नौगढ़, शोहरतगढ से इटवा होकर वापस डुमरियागंज क्षेत्र के बेवा चौराहा बजरंगी चौक स्थित अमरगढ़ शहीद  स्मृति वाटिका में समाप्त होगी। पूर्व विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह ने शहीद सम्मान यात्रा में जनपदवासियों से सम्मिलित होने की अपील की हैl

विशेष टीकाकरण अभियान का हुआ शुभारंभ
सिद्धार्थनगरl अर्बन पीएचसी नौगढ़ पर विशेष टीकाकरण कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य विकास अधिकारी सिद्धार्थनगर जयेंद्र कुमार द्वारा बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाकर किया गया इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा उपस्थित आशा आंगनवाड़ी एवं अभिभावकों को को बताया गया यदि हम बढ़-चढ़कर इसी प्रकार टीकाकरण कार्यक्रम एवं अन्य सरकारी योजनाओं में भागीदारी करते रहेंगे बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं का मानसिक विकास कर पाएंगे, मुख्य चिकित्सा अधिकारी सिद्धार्थनगर डॉक्टर बी के अग्रवाल द्वारा बताया गया यह विशेष टीकाकरण कार्यक्रम विशेषता उन बच्चों के लिए चलाया जा रहा है किसी कारण से टीकाकरण कराने से टूट गए थे इस कार्यक्रम में 7 साल तक के बच्चों को टीका लगाया जाएगा जो किसी कारणवश टीकाकरण से वंचित रह गए थे यूनिसेफ केडीएमसी अमित शर्मा द्वारा अवगत कराया गया कि इस कार्यक्रम में धर्मगुरु भी बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं और समुदाय को प्रेरित करने का कार्य कर रहे हैं इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ उजेहर अतहर,जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ए के आजाद, यूनिसेफ के ओके गूगल कोऑर्डिनेटर मनोज कुमार श्रीवास्तव ,अनुराग शुक्ला, डॉ प्रशांत कुमार मौर्या, मौलाना बरकत अली, बीसीपीएम रवि चौधरी बीएमसी अयाज एवं आशा आंगनवाड़ी एवं उपस्थित रहे.l

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)

अधिक राज्य/उत्तर प्रदेश की खबरें