सिद्धार्थनगर समाचार :  डुमरियागंज में तीन दिवसीय टीएलएम निर्माण का प्रशिक्षण हुआ समापन
सिद्धार्थनगर समाचार


डुमरियागंज। स्थानीय ब्लाक मुख्यालय स्थित ब्लॉक संसाधन केंद्र के प्रशिक्षण हाल में सोमवार से शुरू हुए शिक्षकों का तीन दिवसीय टीएलएम प्रशिक्षण का बुधवार को समापन हो गया। खंड शिक्षा अधिकारी डुमरियागंज संजय कुमार के देखरेख में शुरू हुए प्रशिक्षण में टीएलएम से संबंधित तमाम जानकारी शिक्षकों को दी गई। प्रशिक्षण में जानकारी देते हुए एआरपी अरविंद कुमार ने बताया कि यह प्रशिक्षण काफी महत्वपूर्ण है। इस प्रशिक्षण के बाद सभी शिक्षक विद्यालय में महत्वपूर्ण गतिविधियों को लागू करें। कक्षा 1 व 2 के बच्चों को ध्यान में रखकर यह प्रशिक्षण शिक्षकों को दिया जा रहा है। इससे पूर्व भी कई प्रशिक्षण दिए गए हैं जिसमें शिक्षण गतिविधि के माध्यम से तमाम जानकारी दी गई है। उन्होंने यह भी बताया कि तीन दिवसीय प्रशिक्षण में प्रत्येक विद्यालय से एक शिक्षक को प्रशिक्षण में प्रतिभाग करना है।तीन दिवसीय टीएलएम निर्माण कार्यशाला के द्वितीय बैच का प्रशिक्षण सोमवार से प्रारंभ हुआ है। विभिन्न प्रकार की अवधारणाओं से शिक्षकों को परिचित कराया। प्रशिक्षण में ट्रेनर प्रेम कुमार गुप्ता व शेष राम यादव आदि ने भी तमाम जानकारी शिक्षकों को दिया।
प्रशिक्षण में राकेश कुमार श्रीवास्तव, रिजवान अहमद, राम सजीवन, सचिन, प्रेमचंद, संजय कुमार, राहुल श्रीवास्तव, सुशील कुमार मिश्रा, राहुल, सक्ति श्रीवास्तव, राजिक शाही, निरंजन प्रसाद, राजेंद्र कुमार, रमाकांत वर्मा आदि लोग मौजूद रहे।

क्षेत्रवासियों से तीन दिवसीय अमरगढ़ महोत्सव में शामिल होने की अपील
सलमान मेहदी, जिला संवाददाता सिद्धार्थ नगर
सिद्धार्थनगरl जिले के डुमरियागंज तहसील क्षेत्र के क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं भवानीगंज स्थित श्री राम इंटर कॉलेज के प्रबंधक सूर्य प्रकाश श्रीवास्तव ने डुमरियागंज स्थित अमरगढ़ शहीद स्थल पर लगातार दूसरी बार 26 से 28 नवंबर तक तीन दिवसीय आयोजित अमरगढ़ महोत्सव कार्यक्रम में क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधानों, अध्यापकों सहित समाज के सभी वर्गो लोगों से शामिल होकर आयोजन को सफल बनाने की अपील की हैl श्री श्रीवास्तव ने सोमवार की शाम पत्रकारवार्ता में कहा कि अमरगढ़ के शहीदों को सम्मान और उन्हें पूरे प्रदेश और देश में पहचान दिलाने के लिए पूर्व विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह ने सराहनीय ऐतिहासिक कार्य किया हैl उनके प्रयास से ही अमरगढ़ के शहीदों को जनपद ही नहीं पूरा प्रदेश जानने लगा है लगातार दूसरे वर्ष अमरगढ़ महोत्सव का भव्य रूप से आयोजन हो रहा हैl

सदस्य कौशल विकास बोर्ड उत्तर प्रदेश द्वारा पीएचसी बांसी का किया औचक निरीक्षण
सिद्धार्थनगरl  सदस्य पूर्वांचल विकास बोर्ड उ0प्र0 सरकार बौद्ध अरविन्द सिंह पटेल द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बांसी का निरीक्षण किया गया।
 निरीक्षण के दौरान सदस्य पूर्वांचल विकास बोर्ड उ0प्र0 सरकार बौद्ध अरविन्द सिंह पटेल द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के स्टाक रूम, इमरजेंसी वार्ड, ओ0पी0डी0 कक्ष आदि का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने एवं तीमारदारों को कोई समस्या न हाने पाये। इसके पश्चात सदस्य पूर्वांचल विकास बोर्ड उ0प्र0 सरकार श्री बौद्ध अरविन्द सिंह पटेल द्वारा माधव प्रसाद त्रिपाठी मेडिकल कालेज का निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान मा0 सदस्य पूर्वांचल विकास बोर्ड उ0प्र0 सरकार श्री बौद्ध अरविन्द सिंह पटेल द्वारा ओ0पी0डी0,जनरल वार्ड, आई0सी0यू0, एस0एन0सी0यू0 वार्ड, महिला वार्ड, डेंगू वार्ड तथा अन्य कक्षो को देखा गया। प्राचार्य, मेडिकल कालेज डा0 ए0के0झ्ाा को निर्देश दिया कि अस्पताल में आने वाले मरीजो/तीमारदारो को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। सभी का सही ढंग से इलाज किया जाये। अस्पताल परिसर में साफ-सफाई व्यवस्था सुनिश्चित किया जाये। सदस्य पूर्वांचल विकास बोर्ड उ0प्र0 सरकार बौद्ध अरविन्द सिंह पटेल द्वारा विकास खण्ड नौगढ़ के ग्राम पंचायत शिरवत में आयोजित चौपाल कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया।

चौपाल कार्यक्रम में संबधित अधिकारियों द्वारा भारत सरकार/प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में उपस्थित लोगो को जानकारी दिया गया तथा उनकी समस्याओ का निस्तारण किया गया सदस्य पूर्वांचल विकास बोर्ड उ0प्र0 सरकार बौद्ध अरविन्द सिंह पटेल ने सभी सम्बंधित अधिकारी अपने-अपने विभाग की योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक पहुॅचाने का निर्देश दिया। उन्होने कहा कि तथागत गौतम बुद्ध की धरती पर आने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। आज भारत सरकार/उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा निचले पायदान पर खड़े व्यक्ति को विभिन्न योजनाओं के माध्यम से लाभान्वित कर रही है। आज सरकार जनता के द्वार आकर जनमानस की समस्याओं को सुनकर उनका निस्तारण किया जा रहा है।
इस अवसर पर उपरोक्त के अतिरिक्त पी0डी0 नागेन्द्र मोहन राम त्रिपाठी, तहसीलदार नौगढ़ ऋषि राम रमन, खण्ड विकास अधिकारी नौगढ़ अरूण कुमार श्रीवास्तव, सी0डी0पी0ओ0 नौगढ़ गौरीशंकर, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सिरवत जितेन्द्र कुमार तथा अन्य संबधित अधिकारीगण उपस्थित थे।
सलमान मेहदी रिजवी
जिला संवाददाता 
सिद्धार्थ नगर

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)

अधिक राज्य/उत्तर प्रदेश की खबरें