ठंड बढ़ी लेकिन रोडवेज बस स्टेशन पर नहीं हुआ अलाव का इंतजाम
डुमरियागंज स्थित परिवहन निगम


सिद्धार्थनगर :  इस बार ठंड का असर नवंबर माह के अंतिम सप्ताह में ही दिखाई देने लगा हैl लोग सुबह और शाम गर्म वस्त्र पहनने के साथ ही अलाव की गर्मी का भी सहारा लेने लगे हैंl लेकिन नगर स्थित परिवहन निगम के बस अड्डा स्टेशन पर यात्रियों के लिए ठंड के बचाव को लेकर कोई इंतजाम नहीं हुए हैं इतना ही नहीं बस स्टेशन प्रांगण में फागिंग ना होने से मच्छरों का प्रकोप भी काफी बढ़ गया है lऐसे में मुसाफिरों को दोहरी मुसीबत झेलनी पड़ रही हैl शाम होते ही मच्छर झुंड में आकर बस के इंतजार में बैठे लोगों को अपना डंक मारकर उन्हें परेशान कर दे रहे हैंl वही शाम के बाद ठंड का असर बढ़ने के चलते लोगों को वहां बैठकर रात्रि सेवा की बस के इंतजार में ठीठुरना भी पड़ रहा हैl

डुमरियागंज स्थित परिवहन निगम का बस अड्डा वर्तमान समय  में बाहर से साफ सुथरा और रंग रोगन से चकाचक दिखाई पड़ रहा है हालांकि नगर पंचायत के सफाईकर्मी यहां पर नियमित रूप से साफ सफाई नहीं कर रहे हैं लेकिन बस स्टेशन स्टाफ के लोगों द्वारा स्वयं वहां की साफ सफाई करने के साथ ही भवन की रंगाई पुताई आदि बेहतर ढंग से कर दी गई है जिससे समस्याग्रस्त रोडवेज अब बदला बदला सा दिखाई दे रहा है lलेकिन नगर पंचायत द्वारा कई महीनों से वहां पर फागिंग ना होने से मच्छरों का प्रकोप एकाएक काफी बढ़ गया है lरात को कौन कहे सरेशाम इनका आतंक बढ़ जाता हैl 

झुंड के झुंड मच्छर वहां पर बैठे लोगों को काट काट कर परेशान कर देते हैंl यात्रियों के लिए यहां पर बैठना किसी सजा से कम नहीं प्रतीत होताl रोडवेज बस के इंतजार में बुधवार की दोपहर बैठे मिले संतोष कुमार और दीपचंद डुमरियागंज तथा शाहपुर के रामनरेश और संदीप तथा बगाहवा  के गिरधारी शादाब और बैदौला के अमित, हल्लौर के लल्ला अप्ट्रॉन, कमलेश ने बताया कि रोडवेज पर अभी तक अलाव नहीं जल रहा है तथा मच्छररोधी दवा का छिड़काव ना होने से मच्छरों का प्रकोप बना हुआ हैl नगर पंचायत अलाव जलाने के साथ फागिंग कराएं जिससे मच्छरों से निजात मिलेl अकबर मेहदी(दीपू रिलायंस)और मोहम्मद फैजान राशिद ने बताया कि समय रहते अगर मच्छर और गंदगी पर ध्यान नहीं दिया गया तो ,डेंगू,चिकन गुनिया जैसी भीषण बीमारी के चंगुल में यात्री गड़ और आम जनता आ सकती है l

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)

अधिक राज्य/उत्तर प्रदेश की खबरें