बालश्रम, बाल विवाह और यौन शोषण करने वालों पर की जाए कड़ी कार्रवाई-- जिलाधिकारी
डीएम ने मिशन वात्सलय जिला बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की बैठक के दौरान कार्यों के की समीक्षा


सिद्धार्थनगरl जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता में मिशन वात्सल्य जिला बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।
 बैठक की अध्यक्षता करते जिलाधिकारी संजीव रंजन ने मिशन वात्सल्य जिला बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति में सम्बंधित विभाग द्वारा अब तक की कार्यवाही की समीक्षा की गयी। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि बाल विवाह, वाल श्रम, यौन शोषण आदि मामलों के रोकथाम हेतु पुलिस विभाग द्वारा आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित किया जाये। चिकित्सा विभाग द्वारा अज्ञात/लावारिस लड़कियों को मिलने पर तत्काल मेडिकल कराने की सुविधा मुहैया कराया जाये। 

श्रम विभाग द्वारा अभियान चलाकर होटल/ढ़ाबों पर श्रम कार्य करते हुये पकड़े गये बच्चों को विद्यालय से जोड़ने तथा ठेलों/ढ़ाबों पर श्रम कार्य करते हुये पाये गये बच्चों/परिवारों को सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से लाभान्वित करायें। बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा बाल विवाह रोकथाम हेतु जन जागरूकता अभियान चलाया जाये तथा उ0प्र0 मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, कन्या सुमंगला योजना आदि का पात्र लाभार्थियों का आवेदन कराना सुनिश्चित करें। जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा विद्यालय/शैक्षणिक संस्थान, कोचिंग सेंटर परिसर अथवा चारो तरफ 100 मी0 रेडियस क्षेत्र में शराब,बीड़ी, सिगरेट, गुटखा, तम्बाकू आदि की बिक्री पूर्णतया प्रतिबंधित कराने की कार्यवाही सुनिश्चित किया जाये। 

जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा ड्राप आउट एवं शिक्षा से वंचित बच्चों को शिक्षा से जोड़ने की कार्यवाही की जाये। जिला समाज कल्याण अधिकारी को निर्देश दिया कि अनाथ/बेसहारा बच्चों को आश्रम पद्धिति विद्यालय में दाखिला कराकर शिक्षा से जोड़ने की कार्यवाही की जाये। कौशल विभाग द्वारा बाल श्रम से प्रभावित बालक/बालिकाओं को कौशल विकास से सम्बंधित प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जाये।
 इस बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 विनोद कुमार अग्रवाल, जिला प्रोबेशन अधिकारी विनोद राय, जिला समाज कल्याण अधिकारी डॉ0 राहुल गुप्ता, समस्त सी0डी0पी0ओ0 एवं अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे ।



अधिक राज्य/उत्तर प्रदेश की खबरें

स्मृति ईरानी ने साधा कांग्रेस और राहुल गांधी पर निशाना, कहा-सनातन व हिंदुत्व को कमजोर करने का किया काम

स्मृति ईरानी ने साधा कांग्रेस और राहुल गांधी पर निशाना, कहा-सनातन व हिंदुत्व को कमजोर करने का किया काम ..

केंद्रीय मंत्री और अमेठी से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उम्मीदवार स्मृति ईरानी ने मंगलवार को आरोप लगाया ......