मायावती का बड़ा बयान, कहा-रामपुर में समाजवादी पार्टी की हार के पीछे सपा-भाजपा की मिलीभगत
मायावती (File Photo)


लखनऊ : उत्तर प्रदेश में मैनपुरी लोकसभा में सपा, खतौली विधानसभा में सपा-रालोद गठबंधन और रामपुर विधानसभा के उपचुनाव में भाजपा की जीत पर बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती का बड़ा बयान सामने आया है।

बसपा प्रमुख मायावती ने ट्वीट कर रामपुर में समाजवादी पार्टी की हार पर सपा- भाजपा में मिलीभगत का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव में सपा की जीत हुई है। रामपुर विधानसभा उपचुनाव में आजम खान की खास सीट पर योजनाबद्ध कम वोटिंग करवा कर सपा की पहली बार हुई हार पर यह चर्चा काफी गर्म है कि कहीं यह सब सपा व भाजपा की मिलीभगत का ही परिणाम तो नहीं ?

उपचुनाव परिणामों को लेकर मायावती ने मुस्लिम वोटरों को संदेश देने का प्रयास किया है। अपने ट्वीट में कहा है कि इस बारे में खासकर मुस्लिम समाज को काफी चिन्तन करने एवं समझने की भी जरूरत है। ताकि आगे होने वाले चुनावों में धोखा खाने से बचा जा सके। खतौली विधानसभा की सीट पर भाजपा की हुई हार को भी लेकर वहां काफी सन्देह बना हुआ है, यह भी सोचने की बात है।


(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)

अधिक राज्य/उत्तर प्रदेश की खबरें