पुलिस के हत्थे चढ़ा फर्जी आयकर अधिकारी
सिद्धार्थनगर समाचार


सिद्धार्थनगर : सेल टैक्स- जीएसटी अधिकारी बनकर दुकानदारों से अवैध वसूली कर रहा एक फर्जी अधिकारी मंगलवार को पुलिस के हत्थे चढ़ गया। आरोप है कि पकड़ा गया फर्जी जीएसटी- सेल टैक्स अधिकारी बनकर बिस्कोहर चौराहे पर दुकानों की जांच पड़ताल करने की धमकी देकर दुकानदारों से अवैध रूप से रुपयों की वसूली कर रहा था । तभी ग्रामीणों की शिकायत पर मौके पर पहुंची त्रिलोकपुर थाने की पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और तहकीकात शुरू कर दीl चर्चा है कि पकड़ा गया फर्जी सेल टैक्स ऑफिसर बिस्कोहर चौराहे पर स्थित एक हार्डवेयर की दुकान वाले से 5 लाख की कर रहे थे मांग और किराना की दुकानों से 5 हजार से लेकर दस हजार कि कर चुके थे धन उगाही।त्रिलोकपुर पुलिस मौके पर पहुंचकर फर्जी जीएसटी अधिकारी को गिरफ्तार कर छानबीन में जुट गई है।

यूरिया की कालाबाजारी!: 350 से 400 रु में बेच रहे हैं व्यापारी, प्रशासन मौन
सिद्धार्थनगर : जिले में गेहूं बुवाई के इस सीजन में यूरिया खाद की भारी कमी का ढिंढोरा पीटते हुए यहां के व्यापारी यूरिया में भारी कालाबाजारी कर रहे हैं. यूरिया खादों में व्यापारी एक बोरी यूरिया खाद में 100 से 200 रु० तक अधिक वसूल रहे हैं लेकिन प्रशासन की अनदेखी कर रहा है. जिससे किसान परेशान हो रहे हैं इसका शर्मनाक पहलू यह है कि किसानों के साथ हो रहे इस लूट खसोट से अधिकारी अनजान बने हुए हैं. सेल्समैन की मिलीभगत से हो रही कालाबाजारी से क्षेत्र के किसानों को फसलों के लिए यूरिया नहीं मिल रहा है. बाजार में महंगे दामों पर खाद खरीदना पड़ रहा है. 266.50 रुपया में मिलने वाला यूरिया की बोरी 350-400 रुपये तक में बेचा जा रहा है. मजबूरी में किसान महंगे दाम में खाद खरीदने को मजबूर है और जिम्मेदार अधिकारी लापरवाह बने हुए हैंl इस संबंध में जिला कृषि अधिकारी सीपी सिंह ने कहा कि खाद की कालाबाजारी करने वाले दुकानदारों के खिलाफ लगातार छापेमारी और जांच पड़ताल की जा रही है खाद और उर्वरक की कालाबाजारी करने वाले बख्शे नहीं जाएंगे।


(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)


अधिक राज्य/उत्तर प्रदेश की खबरें