पूर्व विधायक ने लोगों में वितरित किया मास्क और सावधानी बरतने पर दिया जोर
चीन में कोरोना के नए वैरीअंट बीएफ 7 के मद्देनजर लोगों ने शुरू किया एहतियात


सिद्धार्थनगर : जिले के डुमरियागंज में गुरुवार को पूर्व विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह ने कार्यकर्ताओं के साथ जिला पंचायत मार्केट में लोगों को मास्क वितरित करते व जागरूक करते नजर आए और उन्होंने ने बताया कि चीन में कोरोना के नए वैरिएंट BF.7 से संक्रमण के मामलों में हो रही बेतहाशा बढ़ोतरी को देखते हुए भारत सरकार भी सतर्क हो गई और इस महामारी से निपटने के लिए राज्य सरकार को भी दिशा-निर्देश जारी किया गया है यही वजह है कि उत्तर प्रदेश सहित कई राज्य सरकारों ने कोरोना की रोकथाम के लिए कई अहम फैसले लिए हैं दुनिया के कई देशों में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 5 लाख 37 हजार नए मामले सामने आए हैं भारत में भी चीन के नए वेरिएंट के चार मरीज मिले हैं इसे देखते हुए IMA ने Covid-19 Guideline जारी किया है।


चीन सहित विभिन्न देशों में पिछले 24 घंटे में COVID मामलों में अचानक हुई वृद्धि को देखते हुए, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन भी अलर्ट मोड में आ गया है और कोविड-19 को लेकर नया दिशानिर्देश जारी किया है. एसोसिएशन ने जनता से अपील करते हुए कहा है कि तत्काल प्रभाव से सभी लोग कोविड उपयुक्त व्यवहार का पालन करें लोगों से फेस मास्क पहनने की अपील की गई है इसके साथ ही आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं

पूर्व विधायक राघवेन्द्र सिंह जनपद के पहले ऐसे जनप्रतिनिधि हैं जो पूर्व में कोविड 19 की महामारी में जनता में मास्क, साबुन, सैनिटाइजर,सहित लोगों को बचाव के लिए अन्य आवश्यक वस्तुओं को वितरित करते हुए जनता में उपयोगी वस्तुओं को होम डिलिवरी आए हुए प्रवासी मजदूरों को कम्युनिटी किचन के माध्यम से भोजन, कोरोना वारियर्स पर पुष्प वर्षा व सम्मानित करते हुए तथा जनता व जनप्रतिनिधियों को एंट्री कोरोना मंत्र शपथ दिलाना तथा जन जागरूक फैलाते हुए नजर आए इस दौरान नरेंद्र मणि त्रिपाठी, मधुसूदन अग्रहरि, दिलीप पाण्डेय, समाजसेवी रमेश श्रीवास्तव, राजीव कुमार, शत्रुहन सोनी,कमलेंद्र त्रिपाठी, संतोष पासवान, डम्पू पाण्डेय,आदि लोग भारी संख्या में उपस्थित रहें।

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)

अधिक राज्य/उत्तर प्रदेश की खबरें