कोटे की दुकान का औचक निरीक्षण करते एस डी एम कुणाल सिंह खाद्य अधिकारी विजय प्रकाश सहाए
एसडीएम ने कोटेदारों से समय से और निर्धारित मात्रा में राशन और आवश्यक सामग्री वितरित करने का दिया निर्देश


सिद्धार्थनगर : जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में उप जिलाधिकारी डुमरियागंज एवं क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी द्वारा शुक्रवार और शनिवार को विकासखंड भनवापुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत सिरसिया के उचित दर विक्रेता नीरज कुमार के दुकान का निरीक्षण किया गया निरीक्षण के समय पात्र गृहस्थी कार्ड धारक रागनी एवं ज्ञानमती यूनिट 5 द्वारा 25 किलोग्राम खाद्यान्न तथा अंतोदय के जुग्गीलाल एवं मंजू देवी द्वारा एक बार 35 को ग्राम खाद्यान्न तथा एक बार यूनिट के अनुसार प्राप्त होना बताया गया साथ ही 3 किलोग्राम चीनी प्राप्त होना बताया गयाl 

इसी क्रम में विकासखंड भनवापुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत धनोहरी के विक्रेता भूलन की दुकान का उप जिलाधिकारी कुणाल सिंह एवं क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी विजय कुमार सहाय द्वारा निरीक्षण किया गया निरीक्षण के समय पात्र गृहस्थी कार्ड धारक श्रीमती रीता पत्नी माधव प्रसाद यूनिट 4 द्वारा 20 को ग्राम खाद्यान्न राज पति पत्नी राजाराम unit-6 द्वारा 30किलो ग्राम खाद्यान्न प्राप्त होना बताया गया अंत्योदय योजना के वाजिद अली द्वारा 35 किलोग्राम खाद्यान्न प्राप्त होना बताया गयाl 

एसडीएम ने तहसील के सभी कोटेदारों को निर्देशित करते हुए कहा कि उचित दर विक्रेता राशन तथा आवश्यक वस्तुओ वितरण कार्ड धारकों में शत प्रतिशत और यूनिट के अनुसार पर करें तथा इसमें लापरवाही ना बरतें कार्ड धारकों की शिकायत पर संबंधित कोटेदार पर जांच के बाद कार्रवाई की जाएगीl शासन की मंशा के तहत निशुल्क राशन का वितरण करें व निर्धारित कंट्रोल रेट पर सामग्री का वितरण किया जाएl

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)

अधिक राज्य/उत्तर प्रदेश की खबरें