यूपीएए अवार्ड्स 2022: उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने मशहूर गीतकार मनोज मुंतशिर व डायरेक्टर अब्बास-मस्तान समेत कइयों को दिया सम्मान
कैबिनेट मंत्री महेंद्र नाथ पांडे सम्मानित होते हुए 


लखनऊ: उत्तर प्रदेश आर्टिस्ट एसोसिएशन द्वारा आयोजित 29वें 'यूपीएए अवॉर्ड्स-2022' में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया गया। साथ ही, कई तरह की परफॉर्मेंस ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। राजधानी के वृंदावन कॉलोनी स्थित होटल ऑरनेट में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक एवं मत्स्य विभाग के मंत्री डॉ. संजय कुमार निषाद ने किया। इस मौके पर उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने 'यूपीएए अवॉर्ड्स-2022' के आयोजनकर्ता एवं फ़िल्म निर्माता नितिन मिश्रा की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन होते रहने चाहिए।

'मनोज ने यूपी का नाम बुलंदियों पर पहुंचाया'
कार्यक्रम में 'यूपीएए अवॉर्ड्स-2022' से नवाजे गए मशहूर गीतकार मनोज मुंतशिर की उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि हम मनोज को अक्सर सुनते हैं। उनके द्वारा उठाये गए मुद्दे भी देश हित में होते हैं। मनोज ने अमेठी जिले से निकलकर मुंबई पहुंचकर जो कामयाबी हासिल की है, उससे पूरे उत्तर प्रदेश का नाम बुलंदियों पर पहुंचा है। वहीं, यूपीएए के फाउंडर व चेयरमैन वामिक ख़ान ने बताया कि हम बीते कई वर्षों से यह कार्यक्रम कर रहे हैं। जिसे पूरे उत्तर प्रदेश में भरपूर प्यार मिलता है। प्रेसिडेंट संजय सिंह ने कहा कि हमारा मकसद नयी प्रतिभाओं को मौका देना होता है। जिससे उनकी ऊर्जा, कौशल व प्रतिभा को एक सही दिशा मिल सके।

सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन
इस मौके पर कई कलाकारों ने डांस के साथ सिंगिंग परफॉर्मेंस देकर शाम की रौनक बढ़ाई। स्पेशल डांस ग्रुप के कलाकारों ने शकीरा शकीरा... 'तुम्हारी महफिल में जो आ गए हैं...' सहित कई ने पर डांस करके सबकी वाहवाही लूटी। सिंगिंग में सलीम ने 'लिखे जो खत तुझे..... मुस्कुराने की वजह तुम हो... ' समेत कई गाने सुनाकर दर्शकों की तालियां बटोरी।

मिस्टर एंड मिस यूपी बने हितेश और खुशी
यूपीएए की ओर से मिस्टर एंड मिस यूपी का आयोजन किया गया। इस फैशन शो में प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों से आए मेल- फीमेल मॉडल्स ने रैंप पर अपना जलवा बिखेरा। कई राउंड में हुए इस फैशन शो के सेमीफाइनल राउंड में 13 लड़कियों और 10 लड़कों ने प्रतिभाग किया। इसके बाद फाइनल राउंड की बारी आई, जहाँ टॉप-7 प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा दिखाई। इसमें मिस्टर यूपी का खिताब हितेश कपूर तो मिस यूपी का खिताब खुशी बख्शी को दिया गया। वहीं, मिस यूपी के लिए वैष्णवी दुबे व ख़ुशी सक्सेना और मिस्टर यूपी के लिए आर्यन आहूजा पहले रनरअप रहे। टाइटल पाकर विजेताओं के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी। इस दौरान मंच का संचालन ऐश्वर्या, सौम्या और ज़ैन ने किया।

मनोज मुंतशिर व अब्बास-मस्तान समेत कई हुए सम्मानित
कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने लगभग दो दर्जन से अधिक व्यक्तियों को सम्मानित किया। जिसमें मशहूर गीतकार मनोज मुंतशिर, लिजेंड्री डायरेक्टर अब्बास-मस्तान, गायक रवि त्रिपाठी, अभिनेता शरद मल्होत्रा, नंदिश संधू, हिमांशु गांधी, विकास भल्ला, अलंकार कपूर, अज़हर बेग, गौतम हांडा, मंज़ूल आज़ाद और विंध्य तिवारी के नाम शामिल हैं। इसके अलावा अभिनेत्री रुबीना अख़्तर, अनेरी वजनी, पायल घोष, जैस्मीन कौर, श्रद्धा पांडेय, भूमिका गुरुंग, मीनाक्षी दीक्षित, मोनिका चौधरी, तनिष्क रंजन और फ़िल्म प्रोड्यूसर मयूर बरोट, अतरंगी टीवी के सीईओ विभू अग्रवाल एवं डायरेक्टर दिवाकर भट्टाचार्य का भी सम्मान हुआ। साथ ही, सोशल वर्कर अस्मिता सिंह, संयोगिता गुप्ता, उज़्मा ख़ान, राधे श्याम तिवारी, बार एसोसिएशन के अनुराग दीक्षित, फाइन आर्ट्स प्रो. सरिता द्विवेदी, कवि हसन काज़मी, शिक्षाविद डॉ. तारिक़ ख़ान, लेखक राज स्मृति, उद्यमी हसीब सिद्दीकी, लाइन प्रोड्यूसर इक़बाल व ज़फर, फ़ूडमैन विशाल सिंह, एडवरटाइजर इज़हार आबिदी, पीआर अनुराग बत्रा सहित जितेन्द्र सिंह, नूर ख़ान, जमील शम्शी और उज़्मा ख़ान को भी सम्मानित किया गया।

इस मौके पर मुख्यमंत्री के सूचना सलाहकार अवनीश अवस्थी, नम्रता पाठक, दिनेश सहगल, मुरलीधर आहूजा, गौरव प्रकाश सहित शहर के तमाम नामचीन लोग शामिल हुए। भारत सरकार के कैबिनेट मंत्री महेंद्र नाथ पांडे भी कार्यक्रम मैं मौजूद रहें । भारत सरकार के कैबिनेट मंत्री महेंद्र नाथ पांडे भी कार्यक्रम मैं मौजूद रहें ।


(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)

अधिक राज्य/उत्तर प्रदेश की खबरें