रिटायर्ड होमगार्ड को पुलिसकर्मियों और पत्रकारों ने अंगवस्त्र और उपहार देकर दी विदाई
सेवानिवृत्त होमगार्ड जग्गू लाल


सिद्धार्थनगर : जिले के डुमरियागंज तहसील क्षेत्र के पथरा बाजार थाने में कार्यरत होमगार्ड जवान जग्गू लाल के रिटायरमेंट( सेवानिवृत्त) होने पर थाना प्रांगण में विदाई समारोह आयोजित किया गयाl जिसमें पुलिसकर्मियों, पत्रकारों और गणमान्य लोगों ने रिटायर्ड होमगार्ड जवान को प्रशस्ति पत्र और अंग वस्त्र तथा उपहार देकर व माल्यार्पण कर उन्हें विदाई दी और उनके कार्यों की प्रशंसा कीl पुलिस के जवानों ने रिटायर्ड होमगार्ड के साथ बिताए हुए पलों को साझा किया तो कई लोग भावुक हो उठेl

 पथरा बाजार थाने पर कार्यवाहकथाना प्रभारी राघवेंद्र प्रताप यादव की अगुवाई में आयोजित विदाई समारोह में सेवानिवृत्त होमगार्ड जवान जग्गू लाल को पुलिसकर्मियों और बुद्धिजीवी तथा गणमान्य लोगों ने माल्यार्पण कर उन्हें विदाई दीl

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रभारी थानाध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप यादव ने कहा कि रिटायर्ड होमगार्ड जवान अपनी ड्यूटी और कार्यों को लेकर हमेशा गंभीर और समर्पित रहेl उनके रिटायर होने से होमगार्ड जवान ही नहीं पूरा थाना स्टाफ आज उनके यहां से बिछड़ने को लेकर गमगीन है साथ ही खुशी भी है कि रिटायर्ड जवान ने अपना सेवाकाल पूरा कियाl उनकी शुभकामनाएं है कि वे जहां भी रहे सुखी और स्वस्थ रहेंlकार्यक्रम को वरिष्ठ पत्रकार एवं शिवाजी इंटर कॉलेज बरगदवा के प्रधानाचार्य कृष्ण प्रताप सिंह बब्बू ने संबोधित करते हुए कहा की होमगार्ड जवान जग्गू लाल विद्यालय पर जब भी ड्यूटी के लिए बुलाए गएl


उन्होंने पूरी मेहनत लगन जिम्मेदारी से अपने कार्यों को अंजाम दीया उन्हें हम लोग हमेशा याद रखेंगेl कार्यक्रम को रणजीत दुबे, नेबू लाल यादव, बाबा सुधाकर पांडे, आदि ने भी संबोधित कियाl कार्यक्रम के अंत में सेवानिवृत्त होमगार्ड जवान को थाना स्टाफ द्वारा अंग वस्त्र, उपहार देकर विदाई दी गईlइस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार कृष्ण प्रताप सिंह, मुकेश दुबे, जावेद खान, विजेंद्र सिंह, विजय शंकर त्रिपाठी, उमेश पांडे, पुरुषोत्तम मिश्रा आदि उपस्थित रहे l

25 हजार रुपए के इनामी बदमाश को पुलिस ने भेजा जेल



सिद्धार्थनगर जिले के डुमरियागंज थाने की पुलिस  नेे 25000 रुपए के इनामी अभियुक्त को कचहरी गेट से गिरफ्तार कर जेल भेज दियाl पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम हेतुचलाए जा रहे अभियान के तहत डुमरियागंज पुलिस ने 25000 रुपए के इनामी वांछित अपराधी को कचहरी गेट जनपद सिद्धार्थनगर से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भेजा गयाडुमरियागंज प्रभारी निरीक्षक देवनंदन उपाध्याय अपनी पूरी टीम के साथ वांछित अपराधी को गिरफ्तार किया पुलिस टीम में निरीक्षक वकील पांडे थाना डुमरियागंज उपनिरीक्षक रणंजय सिंह मुख्य आरक्षी विकास सिंह मुख्य आरक्षी अवधेश कुमार वर्मा सहित अन्य पुलिसकर्मी भी टीम में शामिल थेl

अधिक राज्य/उत्तर प्रदेश की खबरें