पात्रों को सरकारी योजनाओं का दिया जाए शत प्रतिशत लाभ- मंडलायुक्त
डुमरियागंज क्षेत्र के कंचनपुर में जन चौपाल में अधिकारियों ने सुनी ग्रामीणों की फरियाद


सिद्धार्थनगर। जिले के ग्राम कंचनपुर में कमिशनर योगेश्वर राम मिश्र की अध्यक्षता एवं डीएम संजीव रंजन, तथा अन्य जनपद स्तरीय अधिकारियों की उपस्थिति में विकास खण्ड डुमरियागंज के ग्राम कंचनपुर में चौपाल का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। चौपाल कार्यक्रम में कमिश्नर द्वारा ग्राम पंचायत में शौचालय, आयुष्मान कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत शौचालयों का निर्माण, खाद्यान्न वितरण, मिड-डे मील की गुणवत्ता, विद्यालयों में शिक्षकों की उपस्थिति, सौभाग्य योजना, पेंशन, टीकाकरण व अन्य योजनाओं के बारे में लाभार्थियों को जानकारी दी गई। 


उन्होंने ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान सरकार द्वारा जन कल्याण के लिए विभिन्न योजनाएं संचालित की गई है जिससे पात्र व्यक्ति लाभान्वित होकर अपने जीवन स्तर में सुधार लाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकता है कि प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाया जाये। कोई भी व्यक्ति सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित न रहने पाये। कमिशनर ने समस्त अधिकारियों को निर्देश कि ग्राम कंचनपुर में रविवार को कैम्प लगाकर सभी छूटे हुए लाभार्थियों को पात्र योजनाओं का लाभ दिलाये। जिनका आयुष्मान कार्ड नही बना है उनका आयुष्मान कार्ड बनवाये। इसके अलावा अन्य बिंदुओं की समीक्षा की गयी।

सभी योजनाओं का पात्र व्यक्तियों को लाभ दिलाये जाने के लिए खंड विकास अधिकारी को निर्देश दिये कि गांव में एक कैम्प का आयोजन करते हुए विभिन्न योजनाओं के पात्र व्यक्तियों को चिन्हित करते हुए उन्हें लाभ दिलाया जाये। डीएम ने कमिश्नर को विश्वास दिलाया कि सभी अधिकारियों द्वारा आपके निर्देशानुसार कार्य किया जायेगा। डीएम ने ग्रामवासियों को जानकारी देते हुए बताया कि रविवार को कैंप लगाया जायेगा। जो लाभार्थी छूट गये है उन्हें सभी योजनाओं का लाभ दिलाया जायेगा।
 
इस कार्यक्रम में उपरोक्त के अतिरिक्त उपजिलाधिकारी डुमरियागंज , जिला विकास अधिकारी शेषमणि सिंह, पी डी नागेन्द्र मोहन राम त्रिपाठी, जिला पंचायत राज अधिकारी आदर्श, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी देवेन्द्र कुमार पाण्डेय, जिला प्रोबेशन अधिकारी विनोद राय, जिला पूर्ति अधिकारी बृजेश कुमार मिश्र, खण्ड विकास अधिकारी डुमरियागंज अमित सिंह व अन्य अधिकारियों की उपस्थिति रही।


दहेज हत्या के आरोपी को 10 वर्ष का कारावास
 सिद्धार्थनगरl पुलिस की प्रभावी पैरवी से अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी पैरवी कराकर सजा दिलाने के संबंध में अमित कुमार आनंद, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के निर्देशन में सिद्धार्थ, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के पर्यवेक्षण में आज दिनांक 06-01-2023 को सत्र परीक्षण सं. 91/2016 मु.अ.सं. 208/2016 धारा 498A, 304B भा0द0वि0 व 3/4 डी.पी.एक्ट थाना त्रिलोकपुर से सम्बन्धित आरोपी राम अभिलाष पाण्डेय को प्रभावी पैरवी कराकर दण्डित कराया गया । उक्त अभियोग से संबंधित अभियुक्त राम अभिलाष पाण्डेय पुत्र सूर्यदेव पाण्डेय निवासी ग्राम कोदईजोत थाना त्रिलोकपुर जनपद सिद्धार्थनगर को माननीय न्यायाधीश श्री कामेश शुक्ल, न्यायालय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/एफटीसी-1 सिद्धार्थनगर द्वारा 10 वर्ष के कारावास तथा 15 हजार रुपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया । जिसमें सरकार की तरफ से पैरवी राजेश कुमार त्रिपाठी, अपर जिला शासकीय अधिवक्ता तथा न्यायालय पैरोकार हे0का0 राम भरत प्रसाद, थाना त्रिलोकपुर का सराहनीय योगदान रहा ।

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)

अधिक राज्य/उत्तर प्रदेश की खबरें