उत्तर प्रदेश विधान परिषद की पांच सीटों के लिए करीब 57 प्रतिशत हुआ मतदान
File Photo


लखनऊ : उत्तर प्रदेश विधान परिषद की रिक्त हो रहीं पांच सीटों (03 खण्ड स्नातक एवं 02 खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों) के लिए सोमवार को मतदान सम्पन्न हो गया। चुनाव आयोग के अनुसार पांचों सीटों के लिए कुल 39 जिलों में शांतिपूर्ण ढंग से मतदान हुआ। अभी तक कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की खबर नहीं है। इस चुनाव में औसतन 57 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक सबसे अधिक 75.86 प्रतिशत वोट इलाहाबाद-झांसी खण्ड शिक्षक सीट के लिए हुआ, जबकि कानपुर खण्ड स्नातक क्षेत्र में सबसे कम 40.93 फीसदी मत पड़े। वहीं गोरखपुर-फैजाबाद खण्ड स्नातक सीट के लिए 43.19, बरेली-मुरादाबाद खण्ड स्नातक के लिए 53.72 और कानुपर खण्ड शिक्षक सीट पर 68.93 प्रतिशत मतदान हुए।

पांचों सीटों के लिए प्रदेश के 39 जिलों में कुल 1064 मतदेय स्थल बनाये गये थे। इनमें 826 मतदेय स्थल 03 खण्ड स्नातक निर्वाचन क्षेत्रों में थे और 238 मतदेय स्थल 02 खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों में बने थे। 03 खण्ड स्नातक निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 44 प्रत्याशी तथा 02 खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 19 प्रत्याशी यानी पांचों निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 63 उम्मीदवार मैदान में हैं। मतगणना दो फरवरी को प्रातः आठ बजे से बरेली, झांसी, गोरखपुर एवं कानपुर में होगी।

इन 39 जिलों में हुआ मतदान
प्रयागराज, कौशाम्बी, फतेहपुर, बांदा, चित्रकूट, हमीरपुर, महोबा, जालौन, झांसी, ललितपुर कानपुर नगर कानपुर देहात उन्नाव, बरेली, पीलीभीत, शाहजहाँपुर, बदॉयू, रामपुर, मुरादाबाद, अमरोहा, बिजनौर, सम्भल, बहराइच, श्रावस्ती, गोण्डा, बलरामपुर, बस्ती, सिद्धार्थनगर, सन्त कबीर नगर, गोरखपुर, महराजगंज, देवरिया, कुशीनगर, आजमगढ़, मऊ, सुल्तानपुर, अयोध्या, अमेठी तथा अम्बेडकरनगर में पांचों सीटों के लिए आज मतदान हुआ।

ये हैं पांचों सीटें
गोरखपुर-फैजाबाद खण्ड स्नातक, कानपुर खण्ड स्नातक, बरेली-मुरादाबाद खण्ड स्नातक, इलाहाबाद-झांसी खण्ड शिक्षक एवं कानपुर खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र। इनके वर्तमान एमएलसी क्रमशः देवेंद्र प्रताप सिंह, अरुण पाठक, डॉ जय पाल सिंह व्यस्त, सुरेश कुमार त्रिपाठी और राजबहादुर सिंह चंदेल हैं। इन सब का कार्यकाल 12 फरवरी को समाप्त हो रहा है।

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)

अधिक राज्य/उत्तर प्रदेश की खबरें