स्वामी प्रसाद मौर्य का एक और विवादित ट्वीट, धर्म की आड़ में की जाती है टिप्पणी
सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य


लखनऊ : रामचरित मानस पर गलत बयान देकर मुश्किलों में फंसे सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने एक और विवादित बयान दिया है. गुरुवार को स्वामी प्रसाद मौर्य गांधी जी पर अंग्रेजों द्वारा की गई टिप्पणी का जिक्र किया है. गौरतलब है कि रामचरित मानस पर विवादित बयान देने के मामले में स्वामी प्रसाद के खिलाफ pgi थाने मुकदमा लिखा गया है.  

आज अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए  स्वामी प्रसाद मौर्य ने लिखा  "इंडियंस आर डाग" कहकर अंग्रेजों ने जो अपमान व बदसलूकी ट्रेन में गांधी जी से की थी, वह दर्द गांधी जी ने ही समझा था. उसी प्रकार धर्म की आड़ में जो अपमानजनक टिप्पणियां महिलाओं व शूद्र समाज पर की जाती हैं, उसका दर्द भी महिलाएं और शूद्र समाज ही समझता है.

उल्लेखनीय है कि सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने बीते दिनों रामचरितमानस की कुछ चौपाई को लेकर विवादित बयान दिया था. उस बयान का राजनीतिक दलों के साथ ही हिन्दू संगठनों व आम जनता विरोध कर रही है. इस विरोध के बावजूद स्वामी प्रसाद मौर्य अपनी बात पर अडिग हैं और विवादित बयान देने का क्रम उनके द्वारा जारी है.


(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)

अधिक राज्य/उत्तर प्रदेश की खबरें