भाजपा में मेहनती और समर्पित कार्यकर्ताओं  की होती है पूरी कद्र - सनीश्रीवास्तव
लखनऊ में सीएम योगी के साथ जलपान और बैठक करते सिद्धार्थ नगर जनपद निवासी भाजपा युवा मोर्चा के सह कार्यालय प्रभारी प्रदेश सनी श्रीवास्तव।


डुमरियागंज- सिद्धार्थनगर : प्रदेश अध्यक्ष एवं एमएलसी अध्यक्ष  प्रांशु दत्त द्विवेदी भारतीय जनता युवा मोर्चा के नेतृत्व में विभिन्न प्रदेशों से आए प्रतिनिधि मंडल के साथ योगी आदित्यनाथ  महाराज के सरकारी आवास कालिदास मार्ग पर योगी आदित्यनाथ जी महाराज मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार ने सभी प्रतिनिधियों को अपने आवास पर जलपान कराया और उसके उपरांत एक बैठक की गई जिसमें उनके नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में रहे हो में हो रहे विकास के बारे अवगत कराया। उत्तर प्रदेश आबादी मे सबसे बड़ा प्रदेश है उसके बावजूद भी यहां पर विकास बहुत तेजी से हो रहा है क्राइम एकदम कम हो गया पुरानी सरकारों में दंगे होते थे जो एकदम बंद हैं नौकरियों दिलाने के नाम पर पुरानी सरकारें युवाओं को ठगने का काम करती थी जो कि अब एकदम बंद है। सबको छत सबके विकास के लिए उत्तर प्रदेश सरकार सदैव तत्पर है। सभी जनपदों में मेडिकल कॉलेज हो ऐसा भारतीय जनता पार्टी की सरकार का सपना है जो निरंतर कार्य कर रही है कई जिलों में मेडिकल कॉलेज संचालित हो चुके हैं जिससे कि मेडिकल सुविधाओं के साथ-साथ युवाओं को रोजगार भी मिल रहा है। इस अवसर पर सिद्धार्थ नगर निवासी उत्तर प्रदेश युवा मोर्चा प्रदेश टीम में कार्य कर रहे सनी श्रीवास्तव सह प्रभारी प्रदेश कार्यालय भारतीय जनता युवा मोर्चा उत्तर प्रदेश भी मौजूद रहे।

सिवली कालेज आजमगढ़ व मुगलसराय रेलवे के बीच हुआ रोमांचक मुकाबला, आजमगढ़ जीता
सिद्धार्थनगर : जिले के डुमरियागंज क्षेत्र के कादिराबाद में आयोजित तीन दिवसीय आल इंडिया वालीबाल प्रतियोगिता के दूसरे दिन मंगलवार को‌  मुगलसराय रेलवे की टीम ने सिवली कालेज आजमगढ़ की टीम को हराया। पूर्व मंत्री स्व. कमाल युसूफ मलिक के याद में मलिक स्पोर्टिंग क्लब के तत्वाधान में आयोजित वालीवाल टूर्नामेंट में मंगलवार को पहला मैच मुगलसराय रेलवे व सिवली कालेज आजमगढ़ के बीच खेला गया। जिसमें पहला सेट मुगलसराय रेलवे ने जीता। दूसरा सेट आजमगढ़ ने। जिसके बाद तीसरा सेट खेला गया, जिसमें सिवली कालेज आजमगढ़ ने जीत दर्ज की और  अगले दौर में जगह बना लिया।  इसके पूर्व प्रतियोगिता का शुभारम्भ डुमरियागंज के प्रधान संघ अध्यक्ष दिलीप पाण्डेय उर्फ छोटे व मौलाना आजाद इंटर कालेज कादिराबाद के प्रधानाचार्य डा.मो. अहमद ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। अतिथियों ने कहा कि ऐसे आयोजन से लोगों में खेल भावना जाग्रत होता है।  इस दौरान दिनेश पाण्डेय, अब्दुल हन्नान, मुर्तजा मलिक, बबलू मलिक, अफजाल, सोनू, वामिक, सुहेल मलिक, जमाल अहमद, अरशद मलिक, रक्षाराम, हारून, इजहारुद्दीन, नौशाद, एबी मलिक, गुफरान, शाकिब, राकेश,  शहजाद, रियाज, मोहसिन, शाहिद, विक्रम, निसार आदि मौजूद रहे।

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)

अधिक राज्य/उत्तर प्रदेश की खबरें