टैग: #जिले ,# डुमरियागंज, #मंगलवार, #देर शाम, #चैत्र, #शुक्ल ,
हिंदू नव वर्ष पर डुमरियागंज मे आयोजित हुआ बालाजी सरकार की महाआरती का कार्यक्रम
फाइल फोटो


सिद्धार्थनगरl जिले के डुमरियागंज में मंगलवार की देर शाम को चैत्र शुक्ल प्रतिपदा हिन्दू नववर्ष विक्रम संवत् 2080 हिन्दू नव वर्ष के पूर्व संध्या पर धर्म रक्षा मंच के तत्वाधान में डुमरियागंज महोत्सव 2023 कार्यक्रम का आयोजन राजकीय कन्या इण्टर कॉलेज के मैदान में किया गया। कार्यक्रम का आरम्भ मां भारती के चित्र पर माल्यार्पण कर भारत माता की आरती व बाला जी सरकार के भव्य श्रृंगारकर पूजा अर्चना से किया गया। उसके बाद आए हुए कलाकारों ने अपने भक्ति गीतों व भजनों से पूरा वातावरण भक्तिमय बना दिया। पंकज निगम के बाला जी आयेंगे..., जो राम को लाए है हम उनको लायेंगे..आदि भजनों के माध्यम से माहौल हुआ राम मय लगे जोरदार नारें। कार्यक्रम में हनुमान जी की सुंदर झांकी निकाली गई जो सभी के लिए आकर्षक का केंद्र बनी हुई थी। हनुमान जी की झांकी के दौरान मानों कि बजरंगबली साच्छात आ गए हो इस दौरान पूरा पंडाल जय श्री राम, जयकारा वीर बजरंगी के नारों से गूंज उठा। 


इस दौरान विशाल भण्डारा भी चलता रहा जिसमें सभी श्रद्धालु क्रमबद्ध होकर भण्डारे का प्रसाद ग्रहण करते नजर आए। कार्यक्रम का समापन आरती व छप्पन भोग के प्रसाद वितरण से हुआ। श्रद्धालुओं को सम्बोधित करते हुए धर्म रक्षा मंच के संरक्षक राघवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि ऐसे उत्सव से भारतीय सनातन धर्म और परंपराएं प्रगाढ़ होंगी। कार्यक्रम का उद्देश्य हिंदुत्व और भारतीय संस्कृति के प्रति लोगों को जागरूक करना है, जिससे समाज में फैली अराजकता को दूरकर समरसता कायम किया जा सके। 

उन्होंने बताया कि विगत कई वर्षों से हिन्दू नव वर्ष के पूर्व संध्या पर डुमरियागंज महोत्सव कार्यक्रम के अंर्तगत विभिन्न धार्मिक, सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन कर नए वर्ष का शुभारंभ अनुष्ठान से किया जाता रहा हैं। इस वर्ष घाटा मेंहदीपुर बाला का भव्य श्रृंगार व महाआरती कर हम सभी सनातनियों ने क्षेत्र व क्षेत्रवासियों के सुख, समृद्धि एवं कुशलता हेतु बालाजी सरकार से प्रार्थना किये हैं और निश्चित ही बालाजी सरकार का आशीर्वाद हम सभी को मिलेगा, क्योंकि बालाजी सरकार की आरती करने से इंसान के सारे कष्ट तो दूर होते हैं, उसे जीवन का हर सुख नसीब होता है। कार्यक्रम के अंत में धर्म रक्षा मंच के संरक्षक राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने घाटा मेंहदीपुर बालाजी सेवक मण्डल बस्ती के महेंद्र मद्धेशिया, विवेक गीरोत्रा, संजय गडिया, पंकज नन्दा, संजीव सिंह, विनय बरनवाल, ज्ञान प्रताप सिंह, सिंगर पंकज निगम, शिवा, निखिल साहू, सचिन, द रिदम बैंड गोण्डा टीम के अर्जित, उपेंद्र, अंकित कीबोर्ड, अंकित ढोली को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। 

इस दौरान कपिलवस्तु विधायक श्यामधनी राही, डॉ सतीश द्विवेदी, उपजिलाधिकारी कुणाल, अधिशासी अधिकारी महेश प्रताप श्रीवास्तव, खण्ड विकास अधिकारी अमित सिंह, धनंजय सिंह, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि नरेंद्र मणि त्रिपाठी, डॉ दशरथ चौधरी, लवकुश ओझा, मधुसूदन अग्रहरि, अशोक अग्रहरि, राजीव अग्रहरि, शत्रुहन सोनी, रमेश सोनी, दिलीप पाण्डेय उर्फ छोटे, लालजी शुक्ला, कमलेंद्र त्रिपाठी, चंद्रभान, सतीश, पिंटू, रमेशधर द्विवेदी, नीरजमणि त्रिपाठी, राजकुमार चौधरी, विनय पाठक, धर्मराज वर्मा, संतोष पासवान, विजय पाण्डेय, चन्द्र प्रकाश चौधरी, कृष्ण कुमार पाण्डेय, दरोगा, रोहित, शिवकुमार, अर्जुन, कृपाल, धर्मेश, प्रेम, प्रिंस, अंबिका, बी डी शुक्ला, सुरेन्द्र, उमेश, डम्मपू, लक्की शुक्ला, मक्कू, अंकित, मुकुंद आदि सहित भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।

अधिक राज्य/उत्तर प्रदेश की खबरें