बहराइच : CRPF जवान की ड्यूटी के दौरान मौत, शव के घर पहुंचते ही खूब रोया पयागपुर
भाई रमेश चंद्र तिवारी ने बताया कि बुधवार सुबह परेड के दौरान भाई के मौत की सूचना दी गई।


बहराइच : जिले के पयागपुर थाना क्षेत्र निवासी सीआरपीएफ हवलदार की बुधवार सुबह भोपाल में ड्यूटी के दौरान मौत हो गई। गुरुवार को सैन्य वाहन से शहीद जवान का पार्थिव शरीर गांव पहुंचा दिया परिवार में कोहराम मच गया। परिवार के लोग रोने लगे वहीं गांव के लोग जब तक सूरज चांद रहेगा गिरीश तिवारी का नाम रहेगा के जयकारे लगा रहे थे गांव पार्थिव शरीर पहुंचने पर पुलिस ने कंधा दिया। पयागपुर थाना क्षेत्र के हंसुआ पारा दसौती गांव निवासी गिरीश चंद्र तिवारी (41) पुत्र जय करन तिवारी सीआरपीएफ में हवलदार के पद पर तैनात थे। इस समय उनकी ड्यूटी मध्य प्रदेश के भोपाल में थी।


 सीआरपीएफ हवलदार के भाई रमेश चंद्र तिवारी ने बताया कि बुधवार सुबह परेड के दौरान भाई के मौत की सूचना दी गई। भाई के मुताबिक ड्यूटी के दौरान सीआरपीएफ हवलदार की मौत हो गई। इसकी जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया गुरुवार को शहीद सीआरपीएफ हवलदार का पार्थिव शरीर सेना के वाहन से कैसरगंज होते हुए गांव पहुंचा। गुरुवार अपराह्न क्षेत्र के हंसुवा पारा गांव निवासी मृतक सीआरपीएफ जवान की सम्मान पूर्वक उनके पैतृक गांव दसौती में अंत्येष्ठि की गई। अंत्येष्ठि के दौरान विधायक सुभाष त्रिपाठी उनके प्रतिनिधि निशंक त्रिपाठी सहित हजारों क्षेत्रवासियों ने अश्रु पूर्रित आंखो से शहीद जवान को अंतिम बिदाई दी। 

ज्ञात हो कि क्षेत्र के हंसुवापारा ग्राम पंचायत अंतर्गत ग्राम दसौती निवासी गिरीश तिवारी उम्र 41 वर्ष सीआरपीएफ कैंप भोपाल में कार्यरत थे। बताया जाता है कि से तिवारी की सुबह परेड के दौरान अचानक तबियत बिगड़ गई और जब लोग कुछ समझ पाते उनकी मृत्यु हो गई। श्री तिवारी की मृत्यु की खबर सुनते ही पयागपुर क्षेत्र के लोग दुखी हो गए जिसको देखो वही दसौती की ओर रुख करने लगा। गुरुवार दोपहर करीब 12 बजे सैनिक सम्मान के साथ शव गिरीश के घर पहुंचते ही कोहराम मच गया। 

पयागपुर विधायक सुभाष त्रिपाठी विधायक प्रतिनिधि निशंक त्रिपाठी, नायब तहसील विष्णु दत्त मिश्रा, समाज सेवी दानेंद्र शर्मा आशीष कुमार सिंह, सीओ आनंद राय और एसओ राजकुमार पाण्डेय सहित हजारों क्षेत्रीय लोगो ने नम आंखों से अपने हीरो को बिदाई दी। मृतक अपने विधवा पत्नी दो बच्चे और बुजुर्ग पिता और दो बड़े भाईयो को छोड़ गया है।   पार्थिव शव वाहन के साथ चल रहे गांव के लोग जब तक सूरज चांद रहेगा, गिरीश तिवारी का नाम रहेगा के नारों से गुंजायमान रहेगा। गांव पार्थिव शरीर पहुंचने पर प्रभारी निरीक्षक राजकुमार पांडेय सहित अन्य पुलिस कर्मियों ने कंधा दिया गांव के लोग अंतिम दर्शन कर रहे हैं। कुछ देर बाद सलामी के बाद अंतिम संस्कार किया जाएगा।

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)

अधिक राज्य/उत्तर प्रदेश की खबरें