यूपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी,  86.64 प्रतिशत लड़के और 93.34 प्रतिशत लड़कियां हुई पास
यूपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारीto


प्रयागराज : उत्तर प्रदेश माध्यमिक परिषद प्रयागराज की ओर से मंगलवार को 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. इस साल 89.78 प्रतिशत छात्र-छात्राएं उत्तीण हुए हैं. इस साल 58 लाख से ज्यादा छात्रों ने हाईस्कूल की परीक्षा में रजिस्ट्रेशन कराया था, इसमें 31,16,487 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी थी. हार साल की तरह इस बार भी लड़कियों के उत्तीर्ण होने का प्रतिशत ज्यादा है. यूपी बोर्ड 10वी में 86.64 प्रतिशत लड़के और 93.34  प्रतिशत लड़कियां पास हुई हैं.

बता दें कि अब से कुछ देर बाद बोर्ड के सचिव दिव्य कांत शुक्ला प्रेस कांफ्रेंस कर हाईस्कूल के टॉपरों की सूची जारी करेंगे. आपको बताते चलें कि जिन छात्रा-छात्राओं को अपना रिजल्ट चेक करना वह उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP)  की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर अपना ऑनलाइन रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

रिकॉर्ड समय में हुआ मूल्यांकन
इस बार बोर्ड की कॉपियों के मूल्यांकन के लिए कुल 258 केंद्र बनाए गए थे. जिनमे 83 राजकीय व 175 सहायता प्राप्त स्कूल को शामिल किया गया था. दोनों ही मूल्यांकन केंद्रों पर हाईस्कूल की 1,86 करोड़ एवं इंटर की 133 करोड़ समेत कुल 3 करोड़ 19 लाख कॉपियां थीं. हाई स्कूल की कॉपियों के मूल्यांकन के लिए 89,698 एवं इंटर के लिए 54,235 समेत कुल 1,43,933 परीक्षक लगाए गए थे. बोर्ड ने इस बार कॉपियों के मूल्यांकन में बहुत कम समय लिया है जो एक इतिहास बन गया है. बोर्ड ने निर्धारित समय के पहले ही 3.19 करोड़ कॉपियों का मूल्यांकन पूरा कर लिया था, जिसके बाद आज (25 अप्रैल) को रिजल्ट जारी किया जाएगा.

59 लाख के करीब स्टूडेंट्स हुए थे रजिस्टर
गौरतलब है इस बार यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए कुल 58,85,745 परीक्षार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. इसमें हाई स्कूल में 31,16,458 और इंटर में 27,50,871 छात्र-छात्राओं ने परीक्षार्थी शामिल हुए थे. इसमें से 25,68,367 रेगुलर और 1,82,504 प्राइवेट छात्र-छात्राएं हैं.

नक़ल के डर से 4 लाख ने छोड़ी परीक्षा
सख्ती के चलते यूपी बोर्ड हाईस्कूल में 2,08,953 और इंटरमीडिएट में 2,22,618 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी थी. इस तरह नक़ल नहीं होने के डर हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में कुल 4,31,571 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी. इसके साथ ही हाई स्कूल में 13,16,487 और इंटरमीडिएट में 27,69,258 परीक्षार्थियों को मिलाकर कुल 58,85,745 परीक्षार्थियों ने 2023 की बोर्ड परीक्षा में रजिस्टर्ड थे.


(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)

अधिक राज्य/उत्तर प्रदेश की खबरें