उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बुलंदशहर में जिला स्तरीय समीक्षा बैठक किया
केशव प्रसाद मौर्य


बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश  के उप मुख्यमंत्री, केशव प्रसाद मौर्य  की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार बुलन्दशहर में विकास कार्यों एव कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में  उप मुख्यमंत्री  ने जनपद में किए गए विकास कार्यों एव   केंद्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित लोक कल्याणकारी योजनाओं को पात्र लाभार्थियों तक पहुंचाने के बारे में समस्त विभागों के अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की।

जिसपर समस्त विभागों के अधिकारियों द्वारा बताया गया कि आयुष्मान भारत के अन्तर्गत जनपद में कुल 910205 लाभार्थियों के सापेक्ष 732699 लाभार्थियों के गोल्डन कार्ड, पंचायत सहायक एवं ब्लाक स्तरीय टीम के समन्वयठ

अधिकारियों द्वारा बताया गया कि आयुष्मान भारत के अन्तर्गत जनपद में कुल 910205 लाभार्थियों के सापेक्ष 732699 लाभार्थियों के गोल्डन कार्ड, पंचायत सहायक एवं ब्लाक स्तरीय टीम के समन्वय व सहयोग से बनाये गये है, जो कि 80.50 प्रतिशत है। अब तक जनपद में 57049 लाभार्थियों को 61.92 करोड़ रूपये का लाभ दिया जा चुका है। जनपद में 14 आक्सीजन प्लान्ट की स्थापना की गयी है। एक जिला एक मेडिकल कॉलेज योजना के अन्तर्गत जनपद में कल्याण सिंह राजकीय मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य प्रगति पर है।  

सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत जनपद में वर्ष 2022-23 में 1203 जोड़ो का विवाह सम्पन्न कराते हुए कुल 613.53 लाख रू०लाभ दिया गया। वृद्वावस्था पेंशन योजना के अन्तर्गत 53128 लाभार्थियों, निराश्रित महिला पेंशन योजना के अन्तर्गत 62637 लाभार्थियों एवं दिव्यांगजन पेंशन योजना के अन्तर्गत 16118 लाभार्थियों  को पी०एफ०एम०एस० के माध्यम लाभान्वित किया जा रहा है।

 बेटी बचाओं -बेटी पढ़ाओं योजना के अन्तर्गत विभिन्न स्थलों पर कन्या जन्मोत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें 370 नवजात बालिकाओं एवं उनकी माताओं को बेबी किट एवं उपहार देकर समाज में बालिकाओं के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाने की पहल की गई।

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने इसके अतिरिक्त भी लगभग एक दर्जन विभागों की योजनाओं की समीक्षा किया और जहां उनको कमी दिखाई पड़ी वहां अधिकारियों को सुधारात्मक कदम उठाने का निर्देश भी दिया। ज्ञातव्य है कि वे शासकीय व्यवस्था के अंतर्गत बुलंदशहर जनपद के प्रभारी मंत्री भी है।

अधिक राज्य/उत्तर प्रदेश की खबरें