लखनऊ : चौक में भाई ने ही कराया था छात्रा पर एसिड से हमला, पुलिस पूछताछ में आरोपी ने कबूल की बात टैग:#UttarPradesh, #LucknowCrime, #Chowk, #Encounter, #LucknowPolice, #AcidAttack, #लखनऊ File Photoलखनऊ : पिछले हफ्ते राजधानी लखनऊ के चौक इलाके में एक युवती पर हुए एसिड अटैक मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. बताया जा रहा है कि इस एसिड अटैक कांड का साजिशकर्ता युवती का मौसेरा भाई है. गौर करने वाली बात ये है कि ये वही लड़का है जो एसिड अटैक के समय लड़की के साथ था और लड़की को बचाने के वक्त एसिड अटैक की चपेट में आ गया. यानि साफ़ है कि युवक को मौसेरी बहन के ऊपर एसिड फेंकने की जानकारी उसे पहले से थी.प्राप्त जानकारी के अनुसार, पारिवारिक विवाद और कलह के कारण मौसेरे भाई हर्ष ने इस घटना को अंजाम दिया था. पुलिस सूत्रों की माने तो पूरी कहानी का खुलासा तब हुआ जब एसिड अटैक घटना के बाद पुलिस जांच पड़ताल के लिए सीसीटीवी खंगाल रही थी. तभी घटना से के एक दिन पहले एसिड फेंकने वाला अभिषेक वर्मा और उसका मौसेरा भाई हर्ष एक साथ काली रंग की थार गाड़ी में घूमते हुए दिखाई पड़े थे. जिसके बाद पुलिस के शक की सुई उसके भाई की तरफ घूम गई. कॉल डिटेल से शक और गहरा गया.वहीं, एनकाउंटर में पकड़े गए अभियुक्त अभिषेक वर्मा ने पूरी जानकारी पुलिस को पूछताछ में दी है. गिरफ्तार अभिषेक ने बताया कि उसी ने दोस्त हर्ष के कहने पर इस घटना को अंजाम दिया था. इसके लिए मेडिकल स्टोर से तेजाब भरी बोतल खरीदी थी. प्लानिंग के मुताबिक एसिड चेहरे पर नहीं फेंकना था लेकिन जल्दबाजी में एसिड की छींटें फेस पर गिर गईं. फिलहाल, पुलिस की जांच में भाई की मुख्य भूमिका सामने आ रही है. पुलिस अभी और कड़ियों को जोड़ने में जुटी हुई है, जिसके कारण वो कुछ भी सीधे तौर पर बोलने से बच रही है.(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)
यूपी में जुमे की नमाज को अलर्ट...लखनऊ, संभल और अलीगढ़ फ्लैग मार्च, ड्रोन से निगरानी..उत्तर प्रदेश में अलविदा की नमाज के मौके पर पूरे सूबे की पुलिस अलर्ट पर है और ......
अखिलेश के गौशाला पर दिए गए बयान पर सियासत तेज...दिनेश शर्मा बोले- यह गौ माता है और मां पर टिप्पणी नहीं की जाती..समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के कन्नौज में गौशाला पर दिए गए बयान पर सियासत तेज ......
राजभवन गोवा में डॉ. हीरा लाल सम्मानित राज्यपाल ने “इम्पैक्ट बियांड मेजर सीएसआर अवार्ड” से नवाजा..सामाजिक कल्याण निदेशालय के तत्वावधान में मंगलवार को राजभवन गोवा में आयोजित सम्मान समारोह में उत्तर प्रदेश ......