लखनऊ : बुलडोजर एक्शन को लेकर चल रहे बयानबाजी पर एक कार्यक्रम के दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर कड़ा पलटवार किया. उन्होंने कहा कि बुलडोजर चलाने के लिए दिल और दिमाग दोनों चाहिए. बुलडोजर चलाने के लिए हिम्मत चाहिए. दंगाइयों के सामने नाक रगड़ने वाले लोग क्या बुलडोजर चलाएंगे. इसके अलावा सीएम योगी ने कहा कि सबके हाथ में बुलडोजर फिट नहीं बैठता है.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “2017 से पहले उन्होंने देश को लूटा, आज जब उनके सपने टूट गए, तो टीपू भी सुल्तान बनने चले, वे मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रहे हैं. उन्होंने राज्य के युवाओं, व्यापारियों और उद्यमियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया. आज कोई भी आपकी क्षमता और योग्यता के रास्ते में बाधा नहीं बन सकता है. यदि कोई बाधा उत्पन्न हुई तो हमें उसे हटाएंगे, जो लोग बेईमानी और भ्रष्टाचार करेंगे उनकी संपत्तियों को कुर्क करके गरीबों में वितरित करने का काम करेंगे.”
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा चयनित 1,334 अवर अभियंता, संगणक एवं फोरमैन को नियुक्ति-पत्र वितरण हेतु लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में सीएम योगी ने यह टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि प्रदेश में नियुक्ति प्रकिया में पारदर्शिता है. आज से पहले यह संभव था क्या? आज से सात वर्ष पहले अर्थव्यवस्था में हम सातवें नंबर पर थे, आज दूसरे नंबर पर हैं.
बता दें कि एक कार्यक्रम के दौरान समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि 2027 में उत्तर प्रदेश में उनकी सरकार बनेगी और बीजेपी का सफाया होगा. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार बनते ही प्रदेश के सभी बुलडोजरों का रुख गोरखपुर की तरफ होगा. अखिलेश यादव ने कहा कि 2027 के विधानसभा चुनाव के परिणाम से पूरे देश की राजनीति प्रभावित होगी. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार में निर्दोष लोगों को सताया जा रहा है. किसान परेशान है और नौजवानों का भविष्य अंधकारमय है.