टैग:#समाजवादी पार्टी, #राष्ट्रीय, #अध्यक्ष अखिलेश यादव, #भारतीय जनता पार्टी,
अखिलेश का सीएम योगी से सवाल - क्या मुख्यमंत्री आवास का नक्शा पास है
फाइल फोटो


लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी व प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जोरदार हमला। अखिलेश ने कहा कि कहने को हमारे मुख्यमंत्री योगी है पर वह बायोलॉजिकल है या नहीं है मैं इस बहस में नहीं जाऊंगा। उन्होंने कहा कि हमारे मुख्यमंत्री को चिंता है समाजवादियों के डीएनए की, पर वह डीएनए का फुल फॉर्म नहीं बोल सकते जैसे की आज तक वो पावर प्लांट का नाम नहीं ले रहे। अखिलेश यादव ने यह बातें आज शिक्षक सभा के एक कार्यक्रम में कही। 

समाजवादी शिक्षक सभा तरफ से आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए अखिलेश ने आगे कहा कि समाजवादियों के डीएनए पर बोलने से पहले मुख्यमंत्री जी कम से कम ये बता दें कि डीएनए का फुल फॉर्म क्या है।

 योगी सरकार की बुलडोजर नीति पर सवाल उठाते हुए अखिलेश ने  कहा कि आखिरकार इनकी बुलडोजर नीति पर न्यायालय का बुलडोजर चल गया और तय हो गया कि अब बुलडोजर नहीं चल सकता। अखिलेश ने कहा कि जो लोग बुलडोजर लेकर डराते थे, जगह जगह लोगो के घर गिराते थे क्या वो ये बता सकते है कि उनके अपने घर मुख्यमंत्री आवास का नक्शा पास है ? अखिलेश ने कहा कि अगर नक्शा ही सवाल है तो सरकार ये बताए कि मुख्यमंत्री आवास का नक्शा क्या पास है और अगर पास हुआ है तो कब पास हुआ। 

अखिलेश ने कहा कि ये बाते ये बताती है कि सरकार ने जान बूझकर ऐसे लोगो के घरों पर बुलडोजर चलाए है जिनसे उन्हें बदला लेना था। यही कारण है कि हाई कोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक ये कह रहा है कि बुलडोजर संवैधानिक नही है। कल ही सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि बुलडोजर नहीं चल सकता हैं। अखिलेश ने सवाल उठाया कि क्या अभी तक जो बुलडोजर चले है उनके लिए सरकार माफी मांगेगी या नहीं। 

मुख्यमंत्री योगी के दिल और दिमाग वाले बयान पर पलटवार करते हुए अखिलेश ने कहा कि बुलडोजर के दिमाग नही होता बल्कि स्टेयरिंग होती है। उत्तर प्रदेश की जनता या दिल्ली वाले कब किसका स्टेयरिंग बदल दें इसका कोई अंदाजा नहीं है मुख्यमंत्री को। बुलडोजर जिनके लिए बल और नाइंसाफी का प्रतीक है मैं उनको बुलडोजर की मुबारकबाद देता हूं।

अखिलेश ने कहा कि जो लोग ये कहते है कि 2017 से पहले यूपी में लूट थी तो क्या उस लूट में मुख्यमंत्री जी भी शामिल थे। सपा प्रमुख ने कहा कि वो ये कहते है कि नौकरी के नाम पर लूट होती थी तो आज के अधिकारी कर्मचारी जिन पर मुख्यमंत्री आरोप लगा रहे है क्या उन अधिकारी और कर्मचारियों से मुख्यमंत्री माफी मांगेंगे।

अधिक राज्य/उत्तर प्रदेश की खबरें

बरौनी हमसफर एक्सप्रेस में छेड़खानी के करने वाले शख्स की आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट, पिटाई से टूटी 31 हड्डियां और 9 पसलियां

बरौनी हमसफर एक्सप्रेस में छेड़खानी के करने वाले शख्स की आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट, पिटाई से टूटी 31 हड्डियां और 9 पसलियां..

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दावा किया गया था कि रेलवे कर्मचारी की पिटाई से शरीर की 31 हड्डियां ......