यूपी : गाजीपुर में बेखौफ बदमाशों ने टेंट हाउस संचालक पर ताबड़तोड़ फायरिंग, वीडियो आया सामने
फायरिंग करते बदमाश


गाजीपुर : यूपी के गाजीपुर में दिनदहाड़े ताबड़तोड़ फायरिंग के बाद इलाके में दहशत का माहौल है.  भांवरकोल थाना क्षेत्र में एक टेंट व्यवसायी की दुकान पर करीब दो दर्जन हथियारबंद बदमाशों ने कई राउंड गोली चलाई. बदमाश कार और बाइक पर सवार होकर आए थे. अब इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सामने आया है.


पूरी घटना सीसीटीवी में कैद
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक चार पहिया एसयूवी और दो पहिया वाहनों से बदमाश हथियार से लैस होकर टेंट व्यवसायी की दुकान पर पहुंचे. इसमें एक शख्स धोती पहने हुए सबसे आगे है, वो ही सबसे पहले कमर से पिस्टल निकालकर फायर करता है. उसके पीछे-पीछे चेहरे पर गमछा बांधे और कई लोग आते हैं. उनमें से भी कई लोग गोली चलाते हैं. फिर हथियार लहराते हुए, गाली बकते हुए मौके से फरार हो जाते हैं.

घटना की सूचना पाकर पुलिस पहुंचती है. मौके से दगे कारतूस और जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं. पुलिस ने पीड़ित पक्ष की तरफ से शिकायत लेकर एफआईआर दर्ज कर ली है. फिलहाल, सारे हमलावर फरार हैं. पीड़ित टेंट हाउस संचालक शुभम सिंह पटेल ने बताया ने बताया कि 12 सितंबर को दिन में वे दुकान पर बैठे थे. तभी उसी के गांव का संदीप यादव अपने दो दर्जन साथियों के साथ हथियार से लैस होकर आया और गाली देते हुए फायरिंग और पेट्रोल बम फेंकने लगा. मुश्किल से जान बचा पाया हूं.

लेकिन जाते समय बदमाशों ने बाहर खड़े शुभम के चचेरे भाई विकास सिंह पटेल पर हमला कर दिया. बड़ी मुश्किल से उसकी जान बची. बकौल शुभम- पुलिस से शिकायत की है. मौके से खोखा और जिंदा कारतूस बरामद हुआ है. घटना से दहशत का माहौल है. जान-माल का डर सता रहा है.

वहीं, इस पूरे मामले में एसपी ग्रामीण बलवंत ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि गोली चलने की सूचना पर पुलिस मौके पर गई थी. एफआईआर दर्ज हो गई है. आरोपी हिस्ट्रीशीटर भी है. जांच हो रही है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा.  


(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)

अधिक राज्य/उत्तर प्रदेश की खबरें

जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा पर होगी सख्त कार्रवाई, जब्त होगी प्रॉपर्टी, CM योगी बोले ऐसी सजा मिलेगी कि...

जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा पर होगी सख्त कार्रवाई, जब्त होगी प्रॉपर्टी, CM योगी बोले ऐसी सजा मिलेगी कि.....

अवैध धर्मांतरण का रैकेट चलाने वाले जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा के खिलाफ यूपी पुलिस का एक्शन जारी ......