मेरठ : गोकशी के अवशेष मिलने के बाद एक चौकी प्रभारी समेत चार पुलिसकर्मी निलंबित
File Photo


लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मेरठ की पुलिस ने एक समाचार एजेंसी को बताया कि जिले में कुछ दिन पहले गौ हत्या की घटनाएं सामने आने के बाद एक चौकी प्रभारी समेत चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है. कार्रवाई बीते दिन फूलबाग पुलिस चौकी क्षेत्र में गोवंश के अवशेष मिलने के बाद की गई.


बता दें कि रविवार को भी इसी क्षेत्र में गोवंश के अवशेष मिले थे, जिसके बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया.  वहीं, वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा संबंधित पुलिस टीमों को इस तरह की घटना न आने पाए, इसको लेकर कार्रवाई का भी निर्देश दिया गया. बावजूद इसके इस तरह की घटनाएं आ रही थी. 

मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विपिन ताडा ने सोमवार रात को फूलबाग पुलिस चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक महेश कुमार, उपनिरीक्षक वीरेंद्र सिंह और कांस्टेबल प्रकाश और पवन को उनकी कथित निष्क्रियता के लिए निलंबित करने का आदेश दिया.

एसएसपी ने जिले के सभी थाना प्रभारियों को गोहत्या पर अंकुश लगाने के लिए सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए और ऐसा न करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी. प्रदर्शन का नेतृत्व करने वाले बीजेपी युवा मोर्चा के पूर्व नेता अंकित चौधरी ने दावा किया कि स्थानीय निवासियों ने उन्हें रविवार को गाय के शव मिलने की सूचना दी थी.

 
(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)

अधिक राज्य/उत्तर प्रदेश की खबरें

विधानसभा से असंबद्ध किए गए सपा से निकाले गए राकेश प्रताप,अभय सिंह और मनोज पांडे राकेश प्रताप, विधायकी बरकरार

विधानसभा से असंबद्ध किए गए सपा से निकाले गए राकेश प्रताप,अभय सिंह और मनोज पांडे राकेश प्रताप, विधायकी बरकरार ..

सपा मुखिया अखिलेश यादव ने क्रॉस वोटिंग करने वाले सपा के तीन विधायकों में अभय सिंह, मनोज ......