शादी का झांसा देकर दरोगा ने महिला से किया रेप और कराया गर्भपात, कोर्ट के आदेश पर FIR दर्ज टैग:#UttarPradesh, #Ghaziabad, #Lonipolicestation, #subinspectorraped, #abortedwoman, #FIRregistered, #उत्तरप्रदेश, #लोनीथाना, #दारोगानेकियारेपआरोपी दारोगा जयसिंह निगमगाजियाबाद : गाजियाबाद जिले के लोनी थाना क्षेत्र में तैनात रहे दारोगा जयसिंह निगम पर गंभीर आरोप लगे हैं. पीड़ित महिला ने दरोगा पर रेप, धोखाधड़ी और जबरन गर्भपात कराने का गए गंभीर आरोप लगाया है. कोर्ट के आदेश पर आरोपी दरोगा के खिलाफ लोनी थाने में एफआईआर दर्ज की गई है.पीड़िता के मुताबिक साल 2019 में थाना साहिबाबाद में दर्ज एक मामले की जांच के दौरान आरोपी से उसकी पहचान हुई. इस दौरान दारोगा ने खुद को अविवाहित बताते हुए शादी का झांसा दिया और शारीरिक संबंध बनाए. बाद में गर्भवती होने पर दवाइयां देकर उसका जबरन गर्भपात कराया.महिला के साथ रेप और जबरन गर्भपातइसके अलावा पीड़िता ने बताया कि लगातार दबाव और धोखे से नजदीकियां बनाने के बाद आरोपी ने 1 जुलाई 2024 को आर्य समाज मंदिर में शादी की और 2 जुलाई को कोर्ट मैरिज का रजिस्ट्रेशन भी कराया. लेकिन शादी के बाद भी आरोपी ने उसे अपने साथ नहीं रखा. इसी बीच पता चला कि आरोपी पहले से शादीशुदा है और उसकी पत्नी और बच्चे भी हैं.पीड़ित महिला ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोपपीड़िता का आरोप है कि जब उसने शिकायत की तो आरोपी ने उसे धमकी दी और उसके भाई को झूठे केस में फंसा दिया. लंबे समय तक थानों और पुलिस अधिकारियों के चक्कर लगाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई. आखिरकार पीड़िता को कोर्ट का सहारा लेना पड़ा. फिलहाल आरोपी दारोगा बरेली में तैनात बताया जा रहा है. मामला सामने आने के बाद पुलिस विभाग की भूमिका और आचरण पर उठ रहे हैं, आखिर क्यों पीड़िता को न्याय के लिए कोर्ट की शरण लेनी पड़ी?(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)
ATS ने दिल्ली ब्लास्ट में शामिल गिरफ्तार डॉ. शाहीन शाहिद के करीबी को कानपुर से उठाया ..उत्तर प्रदेश एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड (एटीएस) ने बुधवार को कानपुर से एक डॉक्टर को हिरासत में ले ......
मंदिरों में 'प्रसाद' के जरिए निशाना बनाने की तैयारी में थे गुजरात में पकड़े गए आतंकी ..पूछताछ में सोहेल और आजाद ने बताया कि उन्होंने पिछले कुछ महीनों में लखनऊ के हनुमान सेतु ......
प्रतापगढ़: सपा नेता गुलशन यादव पर कसा शिकंजा, करोड़ों की की प्रॉपर्टी सीज..₹1 लाख के इनामी और फरार चल रहे गुलशन यादव के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत यह ......