एलपीजी सिलेंडर के दाम में बड़ी कटौती, उम्म्मीद से ज्यादा घटे दाम, जाने आज की नई कीमतें
File Photo


नई दिल्ली : आज से अप्रैल का महीना शुरू हो गया है. इस नए वित्तीय वर्ष की शुरुआत पर सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है. सरकार ने एलपीजी सिलेंडर के दाम में बड़ी कटौती की है. इसके बाद कमर्शियल सिलेंडर के दाम में 91.50 रुपये घटाए गए हैं. ये नया रेट आज (1 अप्रैल) से प्रभावी हो जाएगा. बता दें कि इससे पहले पिछले महीने कमर्शियल सिलेंडर के दाम में 350 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी और अब उसमें 91.50 रुपये की कटौती की गई है. हालांकि की घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है.

कितनी हुई कमर्शियल सिलेंडर की कीमत?
इंडियन ऑयल की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, आज (1 अप्रैल) से कमर्शियल सिलेंडर की कीमत दिल्ली में 2028 रुपये, कोलकाता में 2132 रुपये, मुंबई में 1980 रुपये और चेन्नई में 2192.50 रुपये हो गई है. इससे पहले दिल्ली में कमर्शियल सिलेंडर 2119.50 रुपये, कोलकाता में 2221.50 रुपये और मुंबई में 2071.50 रुपये था. कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में कटौती हुई है.

घरेलू LPG सिलेंडर के दाम में बदलाव नहीं
गौरतलब है कि घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है. इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक, दिल्ली में 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 1,103 रुपये, कोलकाता में 1,129 रुपये, मुंबई में 1102.50 रुपये और चेन्नई में 1118.50 रुपये के दाम से मिलेगा.

घरेलू सिलेंडर की कीमत  

दिल्ली-1,103
कोलकाता-1,129
मुंबई-1102.50
चेन्नई-1118.50
श्रीनगर-1219
पटना-1201
आईजोल-1255
अहमदाबाद-1110
भोपाल-1118.50
जयपुर-1116.50
रांची-1160.50
बेंगलुरु-1115.50

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)

अधिक बिज़नेस की खबरें

एलपीजी सिलेंडर के दाम में बड़ी कटौती, उम्म्मीद से ज्यादा घटे दाम, जाने आज की नई कीमतें

84 साल पहले आज ही के दिन हुई थी McDonald's की शुरुआत दुनियाभर में लोगों के दिल-ओ-दिमाग पर गहरी छाप बनाए हुए है। ..

फास्ट फूड की दुनिया में मैक्डॉनल्ड्स, दुनियाभर में लोगों के दिल-ओ-दिमाग पर गहरी छाप बनाए हुए है। ......