स्पाइसजेट को मिली बड़ी राहत, डीजीसीए ने हटाई निगरानी व्यवस्था
स्पाइसजेट


नई दिल्ली : सस्ती विमानन सेवा मुहैया कराने वाली एयरलाइन कंपनी स्पाइसजेट को बड़ी राहत मिली है। नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने स्पाइसजेट की बढ़ी हुई निगरानी व्यवस्था हटा दी है। दरअसल, प्रतिकूल परिस्थितियों का सामना कर रही स्पाइसजेट को हाल ही में बढ़ी हुई निगरानी में रखा गया था।


आधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि डीजीसीए ने स्पाइसजेट की बढ़ी हुई निगरानी व्यवस्था को हटा दिया है। डीजीसीए ने स्पाइस बोइंग 737 और क्यू-400 बेड़े में 11 स्थानों पर 51 स्पॉट चेक करने के बाद यह फैसला लिया है। इस दौरान कुल 23 विमानों का निरीक्षण किया गया और डीजीसीए की टीमों ने 95 बार अवलोकन किए।

एयरलाइन कंपनी ने डीजीसीए के दिशा-निर्देशों के मुताबिक उचित कार्यवाही की, जिसके बाद स्पाइसजेट को डीजीसीए की बढ़ी हुई निगरानी व्यवस्था से हटा दिया गया है। गौरतलब है कि विमान नियामक डीजीसीए ने अपर्याप्त रखरखाव और पिछले साल मानसून के दौरान हुई घटनाओं के मद्देनजर स्पाइसजेट को अपनी बढ़ी हुई निगरानी में रखा था।

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)

अधिक बिज़नेस की खबरें