रिजर्व बैंक की एमपीसी बैठक आज से शुरू, गवर्नर शक्तिकांत दास करेंगे 10 अगस्त को नतीजे का ऐलान
आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास


नई दिल्ली : रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की द्विमासिक समीक्षा बैठक मंगलवार को शुरू हो गई है। आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास की अध्यक्षता में हो रही यह बैठक 10 अगस्त तक चलेगी। रिजर्व बैंक गवर्नर इस बैठक के नतीजे का ऐलान 10 अगस्त को करेंगे।

बैंकिंग क्षेत्र से जुड़े जानकारों का कहना है कि आरबीआई इस बार भी नीतिगत ब्याज दर रेपो रेट को अपरिवर्तित रख सकता है। आरबीआई ने पिछले साल मई से लेकर फरवरी तक रेपो रेट में छह बार में 2.50 फीसदी तक की बढ़ोतरी की थी। हालांकि, रिजर्व बैंक ने अप्रैल और जून की एमपीसी की समीक्षा बैठक में रेपो रेट को यथावत रखा था, जो 6.5 फीसदी पर स्थिर है।

आरबीआई की हर दो महीने में एमपीसी की समीक्षा बैठक होती है, जिसमें 6 सदस्य शामिल होते हैं। इस समिति का मुख्य उद्देश्य मुद्रास्फीति लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए आवश्यक नीति दर निर्धारित करना है। तीन दिवसीय इस बैठक के आखिरी दिन रिजर्व बैंक गवर्नर समिति के फैसले की घोषणा करते हैं।

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)

अधिक बिज़नेस की खबरें