Petrol Diesel Price today :  पेट्रोल-डीजल की कीमतें स्थिर, कच्चे तेल के दाम में उतार चढ़ाव जारी
File Photo


नई दिल्ली : अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों मामूली गिरावट देखने को मिल रही है. इसका असर घरेलू बाजार की पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर पड़ा है. शुक्रवार को अलग-अलग शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम में कुछ उतार चढ़ाव देखने को मिला है. गौरतलब है एक साल से अधिक समय बीत जाने के बाद दोनों ईंधनों की कीमतों में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है. 

बता दें कि  पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें रोजाना सुबह 6 बजे अपडेट होती रहती हैं  जो कच्चे तेल कि कीमतों पर निर्भर करती हैं. इससे पहले पेट्रोल-डीजल की कीमतें 15 दिन पर  एक बार अपडेट होती थी. फिलहाल आज चार प्रमुख महानगरों में दोनों ईंधनों की कीमतें स्थिर हैं.पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन, वैट और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसकी कीमत मूल भाव से लगभग दोगुना हो जाती है. यही कारण है कि पेट्रोल डीजल हमें इतना महंगा खरीदना पड़ता है.

चार प्रमुख महानगरों में पेट्रोल डीजल के नए दाम
– दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर
– मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर
– कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर
– चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर

इन शहरों में कितने बदले दाम
– नोएडा में पेट्रोल 96.79 रुपये और डीजल 89.96 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
– गाजियाबाद में 96.58 रुपये और डीजल 89.75 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
– लखनऊ में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
– पटना में पेट्रोल 107.24 रुपये और डीजल 94.04 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
– पोर्टब्‍लेयर में पेट्रोल 84.10 रुपये और डीजल 79.74 रुपये प्रति लीटर हो गया है.    

गौरतलब है रोजाना सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बदलाव किया जाता है. सुबह 6 बजे से ही नए रेट लागू हो जाते हैं. पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन, वैट और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम मूल भाव से लगभग दोगुना हो जाता है. जिसके चलते पेट्रोल-डीजल का रेट इतना अधिक है.

बता दें कि एक SMS के जरिये आप पेट्रोल-डीजल का ताजा रेट आसानी से जान सकते हैं. इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP के साथ शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और BPCL उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं. वहीं, HPCL उपभोक्ता HP Price लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं.

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)

अधिक बिज़नेस की खबरें