अंतरिम बजट 2024 : वित्‍त मंत्री का ऐलान, देश में 3 करोड़ महिलाओं को बनाया जाएगा लखपति दीदी
वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण


नई दिल्‍ली. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अंतरिम बजट 2024 पेश करने के दौरान सरकार की 10 साल की उपलब्धियां गिनाईं. इस दौरान उन्होंने देश में 3 करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाने का ऐलान किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्‍त, 2023 को स्‍वतंत्रता दिवस के मौके पर लखपति दीदी योजना चलाने की घोषणा की थी. उन्‍होंने देश में दो करोड़ लखपति दीदी बनाने का लक्ष्‍य रखा था. अब वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस लक्ष्‍य को बढ़ाते हुए 3 करोड़ कर दिया है.

लखपति दीदी योजना का उद्देश्‍य गरीबी उन्मूलन और आर्थिक सशक्तीकरण है. इस योजना के तहत महिलाओं को कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा ताकि वे प्रतिवर्ष 1 लाख रुपए से अधिक कमा सकें. योजना को महिला स्‍वयं सहायता समूहों के माध्‍यम से धरातल पर उतारा जाएगा. लखपति दीदी बनाने को महिला स्वयं सहायता समूहों (SHG) को ड्रोन उपलब्ध कराकर उन्‍हें ड्रोन के संचालन और मरम्मत का प्रशिक्षण दिया जाएगा.

ड्रोन बदलेगा महिलाओं की किस्‍मत
पिछले साल नवंबर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्‍यक्षता में हुई कैबिनेट कमेटी ने लखपति दीदी योजना के तहत सरकार ने 1261 करोड़ रुपए खर्च कर 15,000 महिला एसएचजी को ड्रोन मुहैया कराने का फैसला किया था. बैठक में दो वित्त वर्ष 2024-25 व वित्त वर्ष 25-26 के दौरान महिला एसएचजी को 14,500 ड्रोन दिए जाने का फैसला भी लिया गया.

ड्रोन बदलेगा महिलाओं की किस्‍मत
पिछले साल नवंबर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्‍यक्षता में हुई कैबिनेट कमेटी ने लखपति दीदी योजना के तहत सरकार ने 1261 करोड़ रुपए खर्च कर 15,000 महिला एसएचजी को ड्रोन मुहैया कराने का फैसला किया था. बैठक में दो वित्त वर्ष 2024-25 व वित्त वर्ष 25-26 के दौरान महिला एसएचजी को 14,500 ड्रोन दिए जाने का फैसला भी लिया गया.

ड्रोन पायलट को 15000 मानदेय
स्‍वयं सहायता समूह से जुड़ी दसवीं पास 18 वर्ष से अधिक आयु वाली किसी महिला को ड्रोन उड़ाने के लिए 15 दिनों का प्रशिक्षण दिया जाएगा. पायलट महिला को 15,000 रुपए मासिक मिलेगा. पायलट की सहायत के लिए एक को-पायलट भी होगी जिसे प्रतिमाह 10,000 रुपए दिए जाएंगे. इसी तरह ड्रोन की मरम्मत आदि के काम के लिए भी कुछ महिलाओं को ट्रेनिंग दी जाएगी, जिन्हें प्रतिमाह पांच हजार रुपए दिए जाएंगे.


(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)

अधिक बिज़नेस की खबरें