18 अगस्त को मनाई जाएगी कजरी तीज, जानिए पूजा विधिटैग:#KajriTeej2019, #FestivalOfKajriTeej, #Sawan2019 इस दिन सुहागिन महिलाएं कजरी खेलने अपने मायके जाती हैं महिलाएं नदी और तालाब से मिट्टी लाकर उसका पिंड बनाती हैं .नई दिल्ली : भाद्रपद कृष्ण पक्ष तृतीया को संपूर्ण पूर्वी उत्तर भारत में कजरी तीज का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है इस बार कजरी तीज का त्योहार 18 अगस्त को मनाया जाने वाला है. यह त्यौहार उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान और बिहार समेत हिंदी भाषी क्षेत्रों में प्रमुखता से मनाया जाता है इनमें से कई इलाकों में कजरी तीज को बूढ़ी तीज व सातूड़ी तीज के नाम से भी जाना जाता है हरियाली तीज, हरतालिका तीज की तरह कजरी तीज भी सुहागन महिलाओं के लिए अहम पर्व है वैवाहिक जीवन की सुख और समृद्धि के लिए यह व्रत किया जाता हैकजरी खेलने के लिए मायके जाती हैं महिलाएंइस दिन सुहागिन महिलाएं कजरी खेलने अपने मायके जाती हैं महिलाएं नदी और तालाब से मिट्टी लाकर उसका पिंड बनाती हैं और उसमें जौ के दाने बोती हैं इसमें रोज पानी डालने से पौधे निकल आते हैं इन पौधों को कजरी वाले दिन लड़कियां अपने भाई और बुजुर्गो के कान पर रखकर उनसे आशीर्वाद प्राप्त करती हैं.इन परंपराओं का करती हैं पालन1. इस दिन सुहागन महिलाएं पति की लंबी आयु के लिए कजली तीज का व्रत रखती हैं जबकि कुंवारी कन्याएं अच्छा वर पाने के लिए यह व्रत करती हैं2. कजरी तीज पर जौ, गेहूं, चने और चावल के सत्तू में घी और मेवा मिलाकर तरह-तरह के पकवान बनाये जाते हैं चंद्रोदय के बाद भोजन करके व्रत तोड़ते हैं3. इस दिन गायों की विशेष रूप से पूजा की जाती है आटे की सात लोइयां बनाकर उन पर घी, गुड़ रखकर गाय को खिलाने के बाद भोजन किया जाता है4. कजली तीज पर घर में झूले डाले जाते हैं और महिलाएं एकत्रित होकर नाचती-गाती हैं5. इस दिन कजरी गीत गाने की विशेष परंपरा है यूपी और बिहार में लोग ढोलक की थाप पर कजरी गीत गाते हैं.
साल 2020: किन राशियों पर लगेगी ढैय्या, किस पर रहेगी शनि की नजर..बस कुछ दिन और फिर साल 2020 शुरू हो जाएगा।...