कॉमेडियन सुरेंद्र शर्मा के निधन की उड़ी अफवाह, फिर वीडियो पोस्ट कर कहा अभी संवेदना देने वालों को कुछ साल और  करना होगा इंतजार
कॉमेडियन सुरेंद्र शर्मा (File Photo)


जाने माने मशहूर हास्य कवि और कॉमेडियन सुरेंद्र शर्मा के निधन की खबर का मामला सामने आया है. सोशल मीडिया पर उन्हें लोग श्रद्धांजलि देने लगे. लेकिन यह खबर महज एक अफवाह है. कॉमेडियन सुरेंद्र शर्मा जीवित हैं और बिल्कुल ठीक हैं. हाल ही में एक इसी नाम के पंजाबी कॉमेडियन सुरेंद्र शर्मा का निधन हो गया, जिसके बाद सुरेंद्र शर्मा की फोटो के साथ कई रिपोर्ट्स सोशल मीडिया पर खूब वायरल होने लगीं.

ऐसे में लोग कंफ्यूज हो गए कि आखिर कौन से सुरेंद्र शर्मा की मौत हुई है. वहीं अपने निधन की खबर देखने के बाद सुरेंद्र शर्मा ने सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो शेयर कर इसका खंडन किया और इसे अफवाह बताते हुए कहा कि वे बिलकुल ठीक हैं.

वीडियो में कॉमेडियन ने अपने हास्यप्रद अंदाज में कहा -'सुरेंद्र शर्मा ने वीडियो में कहा, ‘प्रिय दोस्तों, मैं सुरेंद्र शर्मा हास्य कवि जिंदा धरती से बोल रहा हूं. आप ये नहीं सोचे कि मैं ऊपर जा चुका हूं. किसी और पंजाब के कलाकार का निधन हुआ है सब ने ये खबर तो दे दी लेकिन फोटो मेरी छाप दी. मैं उस कलाकार के परिवार को अपनी संवेदना देना चाहता हूं और जो लोग मेरे लिए संवेदना देना चाहते हैं, उन्हें कुछ साल और इंतजार करना होगा. अभी तो मुझे लोगों को और हंसाना है. इससे ज्यादा मैं और अपने जिंदा रहने का सबूत नहीं दे सकता.’

कॉमेडियन के इस वीडियो पोस्ट के बाद लोग बेहद खुश हैं और उन्होंने चैन की सांस ली है. 
सुरेंद्र शर्मा अपनी हास्य एवं व्यंग्यात्मक कविताओं और कॉमेडी के लिए मशहूर हैं. साल 2013 में उन्हें भारत सरकार की तरफ से पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित भी किया गया था.


(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)

अधिक मनोरंजन की खबरें

कॉमेडियन सुरेंद्र शर्मा के निधन की उड़ी अफवाह, फिर वीडियो पोस्ट कर कहा अभी संवेदना देने वालों को कुछ साल और  करना होगा इंतजार

विख्यात अंतरराष्ट्रीय फिल्म निर्माता ख्यांत्से नोरबू की "पिग एट द क्रॉसिंग" का विश्व स्तरीय वर्चुअल प्रीमियर 11 मई 2024 को..

प्रसिद्ध फिल्म निर्माता ख्यांत्से नोरबू, जिन्हें "द कप" और ट्रैवलर्स एंड मैजिशियंस जैसे मौलिक कार्यों के लिए जाना ......