उत्तर कोरिया में फैली खतरनाक बीमारी, किम जोंग उन भेज रहे लोगों के लिए दवाएं
लोगों को दवा भेजने की तैयारी करते किम जोंग उन


उत्तर कोरिया में कोरोना महामारी के बीच एक एक नई संक्रामक बीमारी फैलने से हड़कंप मच गया है. इस बीमारी से जूझ रहे लोगों के लिए अब खुद देश के शासक किम जोंग उन मैदान में उतर चुके हैं और उन्हें दवाएं भेज रहे हैं. इस नई बीमारी के बारे में अभी ये नहीं पता चल पाया है कि यह कितनी घातक है. 

पेट और आंत पर हमला करता है वायरस
उत्तर कोरिया के शहर हेजू में पेट और आंत पर हमला करने वाले इस नए वायरस के संक्रमण से जूझने वाले मरीजों के लिए किम की ओर से दवाइयां भेजी गईं. उत्तर कोरिया की न्यूज एजेंसी केसीएनए ने कहा, किम जोंग उन ने बुधवार को पश्चिमी बंदरगाह शहर हेजू में "acute enteric epidemic" से पीड़ित मरीजों की मदद के लिए दवाएं भेजीं.

उत्तर कोरिया में गुरुवार को बुखार के लक्षण वाले 26,010 और लोग रिपोर्ट हुए. अप्रैल के अंत तक देशभर में बुखार से पीड़ित लोगों की कुल संख्या 4.56 मिलियन के करीब दर्ज की गई थी.  आपको बता दें कि जिस तरह कोरोना वायरस पर नियंत्रण रखने के लिए तमाम उपाय किए गए उसी तरह किम जोंग इस बार भी क्वारनटीन करने के साथ ही अन्य उपायों पर जोर दे रहे हैं.


(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)

अधिक विदेश की खबरें

पाकिस्तान के लोगों दो वक्त की रोटी के भी पड़ रहे लाले, दूध 210 रूपये लीटर तो 1 किलो चावल के दाम 400 रूपये

पाकिस्तान के लोगों दो वक्त की रोटी के भी पड़ रहे लाले, दूध 210 रूपये लीटर तो 1 किलो चावल के दाम 400 रूपये ..

पाकिस्तान में महंगाई चरम पर है. यहां लोगों खाने-पीने की चीजों के दाम में बेतहाशा बढ़ोतरी देखने ......