पाकिस्तान : अलग- अलग आतंकी हमले में एक जवान सहित 7 लोगों की मौत
file photo


पेशावर : पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के उत्तरी वजीरिस्तान में एक साथ हुए तीन धमाकों से दहल गया है. इन धमाकों में  7 लोगों की जान चली गई है, जबकि कई लोगों के घायल होने की खबर है. इसके अलावा एक अन्य घटना में एक बंदूकधारियों ने एक कार पर हमला कर चार सामाजिक कार्यकर्ताओं की हत्या कर दी। वहीं दूसरी घटना में दो लोगों का अपहरण कर उन्हें गोलियों से भून दिया. यहीं आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों को निशाना बनाते हुए हमला किया है, जिसमे एक पाकिस्तानी सैनिक की जान चली गई है.

जानकारी के मुताबिक आतंकवाद से प्रभावित उत्तरी वजीरिस्तान जिले के मिराली तहसील के हैदर खेल इलाके में एक कार से जा रहे सामाजिक कार्यकर्ताओं पर दो बाइकों से आये बंदूकधारियों ने गोलियां बरसा दी. हमले में चार लोगों की मौके पर मौत हो गई.मारे गए लोगों में  अहमद डावर, सुनैद अहमद डावर, आमद डावर और असदुल्ला शामिल हैं. ये सभी लोग सामाजिक संगठन 'यूथ ऑफ वजीरिस्तान' से जुड़े थे.

बता दें कि यह संगठन आतंकवाद प्रभावित उत्तरी वजीरिस्तान क्षेत्र में शांति बहाली के लिए काम करता है. इस संगठन ने आतंकियों द्वारा लक्ष्य बनाकर हो रही हत्याओं के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए धरना भी दिया था. मिराली तहसील में ही एक बाजार से दो लोगों का अपहरण कर उनके शव फेंक दिये गए.


(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)

अधिक विदेश की खबरें

पाकिस्तान के लोगों दो वक्त की रोटी के भी पड़ रहे लाले, दूध 210 रूपये लीटर तो 1 किलो चावल के दाम 400 रूपये

पाकिस्तान के लोगों दो वक्त की रोटी के भी पड़ रहे लाले, दूध 210 रूपये लीटर तो 1 किलो चावल के दाम 400 रूपये ..

पाकिस्तान में महंगाई चरम पर है. यहां लोगों खाने-पीने की चीजों के दाम में बेतहाशा बढ़ोतरी देखने ......